देश में एक्सीडेंट्स को कम करने के लिए सरकार ने पिछले कुछ समय में मोटर व्हील एक्ट में कई बदलाव किए हैं. इसके अलावा जुर्माने की रकम को भी बढ़ा दिया है. बावजूद इसके लोग यातायात के नियमों का ठीक से पालन नहीं करते हैं. इसी बीच पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में अब उसी को पेट्रोल दिया जाएगा, जिसने हेलमेट पहना होगा. कोलकाता पुलिस के मुताबिक शहर में बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं के नियम को लागू किया जा रहा है.
कम होंगे एक्सीडेंट
'नो हेलमेट नो पेट्रोल' की इस मुहिम के माध्यम से वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए अवेयर किया जाएगा. कोलकाता के पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा ने आदेश में कहा "यह देखा गया है कि बिना हेलमेट के सवारी करने वाले कई दोपहिया सवारों के साथ-साथ बिना हेलमेट वाले पीछे बैठे सवारों को भी कई एक्सीडेंट का शिकार होना पड़ता है और नियमों के उल्लंघन के कारण ऐसी घटनाएं कई गुना बढ़ गई हैं."
60 दिन तक चलेगा अभियान
कोलकाता पुलिस के मुताबिक 'नो हेलमेट नो पेट्रोल' अभियान 8 दिसंबर से शुरू होगा और 60 दिनों तक चलेगा. इसमें कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को हेलमेट के महत्व के लिए जागरुक किया जाए, जिससे सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. पुलिस ने कहा कि आज बेहतर सड़क अनुशासन सुनिश्चित करने और यातायात कानूनों के उल्लंघन करने वालों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें
हाल ही में लॉन्च हुई हैं ये 5 बाइक्स, जानें इनकी खासियतें और कीमत
Ducati Monster: डुकाटी 2021 मॉन्स्टर अगले साल भारत में होगी लॉन्च, इस गाड़ी से होगा मुकाबला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI