नई दिल्ली: Mahindra XUV700 की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं. ये कंपनी के प्लांट में खड़ी SUV की तस्वीरें हैं.  ये दो तस्वीरें XUV700 के नए रूप को दिखाती हैं. यह स्पष्ट रूप से बड़ी है और XUV500 पर आधारित है.  इसके किनारे पर एक डीआरएल के साथ बड़े हेडलैम्प्स इसे खास लुक देते हैं जबकि ग्रिल ब्लैक है.


इसमें क्लैडिंग और रूफ-रेल जैसी चीजें भी हैं. हेडलैम्प्स एलईडी यूनिट हैं जबकि रियर कर्व्स के साथ-साथ XUV500 की तुलना में बड़े टेल-लैंप्स हैं. इसमें एक इंटिग्रेटिड स्पॉइलर भी है. एक 7-सीटर होने के नाते इसमें क्वार्टर ग्लास बड़ा है और तीसरी रॉ भी है जिसमें अच्छा खासा स्पेस है.  


फीचर्स के मामले में भी XUV700  में बड़ा सनरूफ, फ्लश डोर हैंडल,तेज स्पीड के साथ ऑटोमैटिक वॉयस अलर्ट सहित अन्य सुविधाएं जरूर होंगी. इंटीरियर में दो बड़ी स्क्रीन होंगी, जिनमें से एक टच स्क्रीन के साथ डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री व्यू कैमरा, हवादार और पावर्ड सीटें सहित और बहुत कुछ होगा. ऑटो ब्रेकिंग और एडप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाओं के साथ-साथ ऑन-बोर्ड एक एयर प्यूरीफायर भी होगा.  XUV700 में पेट्रोल और डीजल दोनों के साथ 2.0l और 2.2l यूनिट के साथ 4WD का विकल्प होगा. दोनों इंजन मैनुअल या टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के विकल्प के साथ आएंगे.


15 अगस्त को इसे सबसे सामने लाया जा सकता है. XUV700 अधिक प्रीमियम होगी और इसकी कीमत भी अधिक होगी जो लगभग 17-18 लाख से शुरू होगी. कुल मिलाकर डिजाइन XUV500 का विस्तार लगता है. आने वाले दिनों में हम इस एसयूवी के बारे में और अधिक सुनने और देखने वाले हैं.


यह भी पढ़ें:


Safest Cars: इन कारों ने हासिल की है सबसे अधिक सेफ्टी रेटिंग, जानें इनकी खासियतें और कीमत


Upcoming Bikes and Scooter: अगस्त में भारतीय ऑटो बाजार में दस्तक देंगे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स, जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI