भारत में पॉपुलर ऑटो कंपनियों में से एक Piaggio इंडिया ने नई सुपरबाइक पेश की हैं. इनमें Aprilia RS 660, Tuono 660, Aprilia RS4, Tuono V4 के सात मशहूर Piaggio Moto Guzzi V85 TT शामिल हैं. पियाजियो इंडिया ने एक कहा कि नये सुपरबाइक की कीमत 13.09 लाख रुपये से लेकर 23.69 लाख रुपये है.


पूरे भारत में होंगे उपलब्ध
प्रीमियम वेस्पा स्कूटर का निर्माण करने वाली कंपनी पियाजियो इंडिया इटली की प्रमुख ऑटो कंपनी पियाजियो ग्रुप की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडरी है. कंपनी ने बताया कि ये सुपरबाइक्स पूरे भारत में उसके सभी मोटोप्लेक्स डीलरशिप पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी.


भारत में ग्राहकों को किया आकर्षित
पियाजियो इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डिएगो ग्रैफी ने कहा, "पेश किए गए सुपरबाइक ने भारत और दुनिया भर में बड़े पैमाने पर लोगों को आकर्षित किया है. भारतीय ग्राहकों की उभरती लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए हमारा लक्ष्य उन्हें मोटरसाइकिल चलाने का एक नया अनुभव प्रदान करना है."


इतनी है कीमत
नई 660-cc Aprilia RS 660 और Tuono 660 की कीमत क्रमश: 13.39 लाख रुपये और 13.09 लाख रुपये है, जबकि 1078-cc Aprilia RS4 की कीमत 23.69 लाख रुपये है. पियाजियो इंडिया ने कहा कि 1077-cc Tuono V4 की कीमत 20.66 लाख रुपये और 850-सीसी Moto Guzzi V85 TT की कीमत 15.40 लाख रुपये है. ये सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं.


ये भी पढ़ें


Royal Enfield Classic 350 ने एडवांस फीचर्स के साथ भारत में की एंट्री, लुक भी है बेमिसाल


Kia Seltos X Line भारत में हुई लॉन्च, फीचर्स की लंबी लिस्ट के साथ शानदार है लुक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI