नई दिल्लीः पियाजियो व्‍हीकल्‍स ने इलेक्ट्रिक व्‍हीकल के सेगमेंट में कदम रखते हुए 'एप ई-सिटी' वाहन को लॉन्च किया है. कीमत की बात एप ई-सिटी की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 1,97,000 लाख रुपये रखी है. इस मौके पर पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.


एप ई-सिटी में कंपनी ने एडवांस्‍ड लिथियम आयन स्‍मार्ट-बैटरीज का इस्तेमाल किया है. कंपनी का दावा है कि वो इलेक्ट्रिक ऑटोज की रेंज में क्रांति लाने के‍ लिये तैयार है. इसके अलावा कंपनी ने फिक्‍स्‍ड बैटरी टेक्‍नोलॉजी के साथ 'एप ई-सिटी एफएक्‍स' को भी पेश किया है. कंपनी ने इसमें स्‍वैपेबल बैटरी टेक्‍नोलॉजी को शामिल किया है.


नया इलेक्ट्रिक ई-सिटी ऑटो शून्‍य उत्‍सर्जन के साथ लगभग बिना शोर एवं वाइब्रेशन के साथ बेहतर ड्राइविंग अनुभव देने में मदद करता है. यह शहरों के लिए  एक नेक्‍स्‍ट जेनरेशन लास्‍ट माइल मोबिलिटी सॉल्‍युशन बन सकता है.


फीचर्स


नए ई-सिटी ऑटो में एडवांस्‍ड लिथियम आयन बैटरीज का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक गियर बॉक्‍स की सुविधा मिलती है.सेफ्टी के लिए इसके दरवाजे काफी स्ट्रांग हैं, इसके अलावा ग्राहकों की सहूलियत के लिए इसमें फुल डिजिटल क्‍लस्‍टर दिया है.


यह पहला ऐसा 3-व्‍हीलर है, जिसमें स्‍मार्ट स्‍वैपेबल बैटरीज लगी है. बैटरी चार्ज, रिचार्ज को चेक करने और स्‍वैप स्‍टेशन का पता लगाने के लिये एक एप्‍प-इनेबल्ड इको-सिस्‍टम का अनुभव इसमें मिलेगा. ड्राइव मोड्स, सर्विस अलर्ट्स और इकोनॉमी मोड जैसे फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं.


तीन साल की फ्री शेड्यूल्‍ड मेंटेनेंस


ग्राहकों की सहूलियत के लिए कंपनी ने 'एप ई-सिटी' पर 36 महीने या एक लाख किमी (जो भी पहले हो) की वारंटी का ऑफर दिया है. इसके साथ ही तीन साल के फ्री शेड्यूल्‍ड मेंटेनेंस की पेशकश भी की गई है. इसके अलावा कंपनी सिर्फ 3000 रूपये के नाममात्र खर्च पर 3 साल के एक एएमसी पैकेज की पेशकश भी कर रही है.


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI