नई दिल्ली: पियाजियो ने भारत में छोटे कमर्शियल सेगमेंट में अपने BS6 वाहनों की लंबी रेंज पेश की है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने BS6 वाहनों की कीमतों की भी घोषणा की है, जिसमें BS4 वाहनों की तुलना में डीजल सीरीज की कीमत में 45,000 रुपए तक बढ़ा दिए हैं जबकि वैकल्पिक फ्यूल सीरीज के वाहनों की कीमत में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की है.


कंपनी ने द परफॉर्मेंस रेन्ज नामक डीजल और वैकल्पिक फ्यूल सीरिज को पेश किया है. डीजल सीरिज में 599सीसी का इंजन लगा है जो 7kw की पावर और 23.5Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 5-स्पीड गियर बॉक्स से लैस है. यह नए एल्युमिनियम क्लच वाला इंजन भार वहन की अधिक क्षमता रखता है, जिससे ट्रिप का समय कम होता है. उन्नत कार्गो श्रृंखला में बड़ा केबिन है, जो चालक के लिये बेहतर हेड रूम और जगह देता है. यात्री सीरीज में नये सुरक्षा द्वार हैं.


वैकल्पिक ईंधन सीरीज में 230सीसी का 3-वाल्व हाई-टेक इंजन लगा हैं. ग्राहक इसे शहरों में बेहतर तरीके से इस्तेमाल करके धीमी आवाज की राइड का अनुभव कर सकते हैं. पियाजियो के पास भारत में कार्गो और यात्री वाहक अनुप्रयोगों के लिए अंतिम मील के परिवहन में उत्पादों की सबसे बड़ी श्रृंखलाओं में से एक है.


इस मौके पर PVPL के कार्यकारी वाइस प्रेसिडेन्ट एवं यात्री वाहन व्यवसाय के प्रमुख श्साजू नायर ने कहा, ‘‘BS VI परफॉर्मेंस रेन्ज बेहतर प्रदर्शन करेगी. पावर मैक्स डीजल सीरीज से हमारे ग्राहक अधिक भार वहन करने की क्षमता, तेज टर्नअराउंड टाइम, 42 माह की वारंटी, मेन्टेनेन्स का अंतराल बढ़ने के करण अधिक कमाई करेंगे और उनका खर्च कम होगा. इसी तरह, स्मार्ट एएफ सीरिज उन्नत पिकअप, एनवीएच और शहरी चालन का मापदंड है. 36 महीने की वारंटी के साथ कम मेन्टेनेन्स की ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगी.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI