Piaggio ने भारतीय बाजार में वेस्पा के लिमिटेड एडीशन को लॉन्च किया है. दरअसल वेस्पा ब्रांड के 75 साल पूरे होने की खुशी में पियाजियो ने इस स्कूटर को लॉन्च किया है. वेस्पा के नए इस लिमिटेड एडीशन स्कूटर की कीमत कंपनी ने 125cc वेरिएंट में 1.26 लाख रुपये और 150cc वेरिएंट में 139 लाख रुपये रखी है. यह कंपनी की एक्स-शोरूम प्राइस है. वेस्पा के इस लिमिटेड एडीशन की बुकिंग कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट और ऑथोराइज्ड डीलरशिप पर शुरू कर दी है.
Vespa के 75 साल
वेस्पा के 75 साल पूरे होने पर लिमिटेड एडिशन में स्पेशल नंबर के रूप में 75 डिकैल्स मिलता है. ये डिकैल्स दोनों स्कूटर के फ्रंट फेंडर और ग्लोवबॉक्स पर भी दिए गए हैं. इस स्कूटर की खूबसूरती इसका शानदार ग्लॉसी मेटालिक जियलो रंग है जो डार्क स्मोक ग्रे सीटों के साथ आती है.
इस स्कूटर में फ्रंट फेंडर औऱ ग्लोवबॉक्स शामिल हैं. स्कूटर में एक क्रोम रैक भी दिया गया है जो पुराने वेस्पा मॉडल के स्पेयर व्हील कैरियर की तरह दिखने जैसा लगता है.
स्पेशल एडिशन में है दमदार इंजन
वेस्पा के इस लिमिटेड एडिशन में दमदार इंजन दिया गया है. 125cc मॉडल 7500rpm पर 9.93hp की पावर और 5,500rpm पर 9.6Nm का टॉर्क बनाएगा. ब्रेकिंग के लिए स्कूटर के फ्रेंट व्हील में 200mm डिस्क ब्रेक और पीछे 140mm ड्रम ब्रेक दिया गया है. वहीं इस मॉडल में CBS फीचर्स दिया गया है. कंपनी ने इस वैरिएंट की कीमत 1.26 लाख रुपये रखी है.
वहीं 150cc मॉडल 7,600rpm पर 10.4hp की पावर और 5,500rpm पर 10.6Nm का टॉर्क बनाएगा. वहीं ब्रेकिंग के लिए स्कूटर के फ्रंट व्हील में 200mm डिस्क ब्रेक और पीछे 140mm ड्रम ब्रेक दिया गया है. कंपनी की यह मॉडल ABS फीचर्स के साथ आएगी. कंपनी ने इस वैरिएंट की कीमत 1.39 लाख रुपये रखी है.
यह भी पढ़ें:
फेसबुक ने नया वीआर रिमोट वर्क ऐप ‘Horizon Workroom’ लॉन्च किया, जानें इसका क्या फायदा होगा?
Amazon ने यूजर्स को दिया तोहफा, अब अमिताभ बच्चन की आवाज बात करेगा Alexa
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI