भारत में थ्री व्हीलर सेगमेंट की पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी पियाजियो ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Piaggio One पेश किया है. ये पियाजियो की One सीरीज का पहला स्कूटर है. इस स्कूटर को कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है, जिसमें Piaggio One, One+ और One Active वेरिएंट शामिल हैं. इन तीनों स्कूटर्स की बैटरी और रेंज में आपस में फर्क है.


इतनी है रेंज
अगर रेंज की बात करें तो Piaggio One 1.2 में kW क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगााई गई है, जिसकी मदद से ये स्कूटर 45 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार देता है. ये 48V और 25Ah यूनिट बैटरी के साथ आता है, जिसकी क्षमता 1,200 Wh है. ये स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 55 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. इसके अलावा Piaggio One+ में भी दमदार मोटर का यूज किया गया है जो कि 45 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड दे सकती है. इस स्कूटर की बैटरी की क्षमता 2,300 Wh है, जिसकी मदद से ये स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक दौड़ सकता है. 


6 घंटे में होगा फुल चार्ज
वहीं अगर One Active की बात की जाए तो इसमें 2 kW क्षमता की मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरिए ये 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ सकता है. इसमें भी 2,300 Wh क्षमता की है, हालांकि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 83 किलोमीटर तक की ही रेंज देता है. इन स्कूटर्स की बैटरी को महज छह घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.  


ये हैं फीचर्स
Piaggio One इलेक्ट्रिक स्कूटर में लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें फुल LED लाइट्स, डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट पैनल, कीलेस स्टार्ट सिस्टम, दो राइडिंग मोड्स और यूएसबी चार्जिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर के दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक दिए हैं. इसकी सीट को छोटी हाइट के लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. 


इनसे होगा मुकाबला
भारत में Piaggio One इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Bajaj Chetak और  TVS iQube जैसे स्कूटर्स से होगा. भारत इन दिनों बजाज चेतक की धूम है. इस स्कूटर को भारत में खूब पसंद किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Ather 450X Price Cut: इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कम हुए 14,500 रुपये, ये है नई कीमत


महंगे पेट्रोल से छुटकारा दिलाएंगे ये सस्ते Electric Scooter, जानें फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI