Pininfarina Battista: दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली इलेक्ट्रिक कार बन गयी महिंद्रा की ये गाड़ी, इसके डिजाइन पर फिदा हो जायेंगे आप
इस स्पीड टेस्ट को वीबीओएक्स डेटा सिस्टम पर पूरा किया गया. वहीं टेस्टिंग के समय कार को अलग-अलग ड्राइवर के द्वारा चलाया गया.
Worlds Fastest Electric Car: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी स्कार्पियो और थार जैसी हाई डिमांड कारों के लिए जानी जाती है. लेकिन अब महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार बटिस्टा ने दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली इलेक्ट्रिक कार होने का खिताब भी अपने नाम कर लिया है. आगे हम आपको इस कार से जुडी सभी जानकारी देने जा रहे हैं.
358 किमी/घंटा है रफ्तार
जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा की ये कार नेटरेक्स टेस्ट फैसिलिटी में किये गए टेस्ट के समय इस इलेक्ट्रिक कार का दो बार टेस्ट किया गया. पहला 1/4 मील का और 1/2 मील का. जिसके दौरान इस इलेक्ट्रिक कार की हाइएस्ट स्पीड 358.03 किमी/घंटा रिकॉर्ड की गयी. जोकि दुनिया में किसी भी इलेक्ट्रिक कार से ज्यादा है.
ऐसे बना रिकॉर्ड
जानकारी के मुताबिक, स्पीड टेस्टिंग के समय महिंद्रा की इस कार ने 1/4 मील की दूरी 8.55 सेकेंड में और 1/2 मील की दूरी 13.38 सेकेंड में पूरी कर ली. इस स्पीड टेस्ट को वीबीओएक्स डेटा सिस्टम पर पूरा किया गया. वहीं टेस्टिंग के समय कार को अलग-अलग ड्राइवर के द्वारा चलाया गया, जिसमें इस हाइपर इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 358.03 किमी/घंटा की दर्ज की गयी. इस कार की स्पीड टेस्टिंग के समय इसमें मिशेलिन पायलट स्पोर्ट्स कप 2 टायर्स का प्रयोग किया गया था.
हवा से बातें करती है ये कार
महिंद्रा के मालिकाना हक वाली कंपनी पिनिनफेरिना की हाइपर इलेक्ट्रिक कार बटिस्टा 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 1.86 सेकेंड का समय, 0 से 200 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 4.75 सेकेंड और 300 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में केवल 12 सेकेंड का समय लेती है. इस इलेक्ट्रिक हाइपर कार की यही खूबी ही इसे दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली लीगल स्ट्रीट कार बनाती है. इस कार के रिकॉर्ड बनाने से पहले यह रिमैक नेवेरा कार के नाम था, जो 1.95 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है.
यह भी पढ़ें- Maruti Eeco: कछुआ चाल से बिक रही थी मारुति की ये कार, अब 'बिक गए इतने यूनिट, निकल गयी सबसे आगे'