नई दिल्ली: कार में लगने वाले म्यूजिक सिस्टम अब स्मार्ट इन्फोटेन्मेंट सिस्टम में तब्दील हो चुके हैं, कार कंपनियां, अपनी कारों के टॉप वर्जन में टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम लगाने लगी हैं, जोकि कई फीचर्स से लैस होते हैं. लेकिन जो लोग कार का बेस मॉडल खरीदते हैं उनको ये सुविधा नहीं मिलती.


ऐसे ग्राहकों के लिए बाजार में टच स्क्रीन एवी रिसीवर के कई ऑप्शन मिल जायेंगे. अभी हाल ही में पायनियर (Pioneer) इंडिया ने अपना नया एवी रिसीवर सिस्टम ‘DMH-Z5290BT’  इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम को बाजार में उतारा है, जोकि कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है. इसकी कीमत 24,490 रुपये रखी है. काफी इस्तेमाल करने के बाद इसका रिव्यू हम आपके लिए लेकर आये हैं. आइये जानते हैं इसके फीचर्स और परफॉरमेंस के बारे में.



डिजाइन और फ़ील


पहली ही नजर में Pioneer DMH-Z5290BT अपने डिजाइन से इम्प्रेस करने में कामयाब हो जाता है. यह फुल HD टच स्क्रीन के साथ आता है. इसमें बैजेल काफी पतले हैं जिसकी वजह से यह प्रीमियम लुक देता है. इसके नीचे की तरफ आपको फिजिकल बटन्स मिलेंगे, जिनकी मदद से आप इसे ऑपरेट कर सकेंगे. इसके अलावा इसके साथ एक रिमोट भी मिलता है जिसमें कई बटन्स आपको मिलेंगे और रिमोट की क्वालिटी बेहद अच्छी है.


डिस्प्ले और फीचर्स


इसमें 7 इंच (17.78 cm) का वाइड फुल HD (1080P) डिस्प्ले मिलता है. यह डिस्प्ले ब्राइट और रिच है. ऐसे में विडियो देखते समय आपको इसमें मज़ा आएगा. यह एंड्राइड और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है. वेबलिंक के जरिये इसमें YouTube का सपोर्ट मिलता है, आप USB के जरिये इसमें फुल HD विडियो को प्ले कर सकते हैं, और इसमें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती, विडियो आसानी से और स्मूथ प्ले होते हैं. सफ़र के दौरान इसमें नेविगेशन देखना भी काफी आसान रहता है.



कॉल की सुविधा


आप अपने स्मार्टफोन को ब्लूटूथ की मदद से इसके साथ कनेक्ट कर सकते हैं, साथ ही ड्राइव के दौरान आप कॉल रिसीव और कॉल कर भी सकते हैं. इस साथ एक वायर माइक मिलता है, जोकि बेहद साफ़ आवाज़ पहुंचाता है.


नए पायनियर (Pioneer) DMH-Z5290BT इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम में हार्ड ड्राइव को कनेक्ट किया जा सकता है, और यह इसका एक और प्लस पॉइंट साबित होता है. इसके अलावा यह डिवाइस Spotify कम्पैटबल है, इसमें आप म्यूजिक प्लेलिस्ट को एक्सेस और ब्राउज़ कर सकते हैं.


कंपनी ने इसमें एडवांस्ड ऑडियो सेटिंग दी है, जिसमें आपको 13-Band EQ और 3-way नेटवर्क मोड और एडवांस्ड साउंड रिट्रीव (retrieve) की सुविधा मिलती है. आप किसी भी गानें को 13-Band EQ की मदद से अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं, यह एक बढ़िया फीचर है. पायनियर एवी रिसीवर में रियर सीट डिस्प्ले पर भी वीडियो देखने का भी ऑप्शन देता है. यानी लम्बी यात्रा पर जाते समय पीछे बैठने वालों को बोरियत नहीं होगी.


टोडोरोकी (Todoroki) EQ


यह फीचर ख़ास तौर पर इंडियन साउंड के डिजाइन किया गया है. इसके इस्तेमाल से दमदार Bass और क्लियर साउंड मिलता है. म्यूजिक लवर्स को यह फीचर पसंद आएगा.


साउंड और परफॉरमेंस  


पायनियर के इस इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम को हमनें, कार में लगे चार स्पीकर्स (2 छोटे और 2 बड़े ) के साथ कनेक्ट करके इस्तेमाल किया. ऑडियो फोर्मेट में यह WMA/MP3/AAC/WAV/FLAC को सपोर्ट करता है जबकि विडियो में यह MPEG4/H.264/MKV/WMV/Xvid/MPEG2/DivX को सपोर्ट करता है. ऑडियो और विडियो के दौरान साउंड और पिक्चर क्वालिटी काफी बढ़िया मिलती है. इसका साउंड ऐसा है कि हर गाना आपको सुनने में मज़ा देगा. साउंड क्वालिटी क्लियर और दमदार रहती है, साथ ही इसमें Bass बेहतर मिलता है. अगर आप ज्यादा Bass पसंद करते हैं तो आप इसके साथ एक सब-वूफर अटैच्ड कर सकते हैं, इससे आपको जबरदस्त साउंड मिलेगा.



 मोबाइल फ़ोन को करें चार्ज


इसमें नया चार्ज डाउनस्ट्रीम पोर्ट (सीडीपी) एंड्रॉइड स्मार्टफोन को 1.5 एम्पियर चार्ज की सुविधा देता है, यानी अब मोबाइल फ़ोन को फ़ास्ट चार्ज कर सकते हैं. अगर आप लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो यह फीचर आपके काफी काम आएगा.


पार्किंग करने में होगी सुविधा 


इस इस इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम की मदद से कार को पार्क करते समय कोई दिक्कत नहीं होगी. पार्किंग की सहायता के लिए गाइड लाइन के साथ कैमरा विजन दिखाता है. अक्सर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर गाड़ी को पार्क करने में दिक्कत होती है, लेकिन पायनियर के इस डिवाइस के साथ यह दिक्कत नहीं होगी.


नतीजा


कार एंटरटेनमेंट सेगमेंट में पायनियर (Pioneer)  लम्बे समय से है, यह जापानी ब्रांड है. कंपनी ने हमेशा बेहतर क्वालिटी और ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए अपने प्रोडक्ट्स बाजार में उतारे हैं. पायनियर का नया एवी रिसीवर (Pioneer DMH-Z5290BT) इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम अपनी कीमत, फीचर्स और परफॉरमेंस की वजह से एक बेहतर मॉडल साबित होता है.


इसमें कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जो आपको दूसरे ब्रांड्स के इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम में देखने को नहीं मिलेंगे. काफी टेस्टिंग के बाद इसमें कोई दिक्कत नहीं आई. यदि आप अपनी कार के लिए एक प्रीमियम टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Pioneer DMH-Z5290BT के बारे में विचार कर सकते हैं. यह वाकई एक पैसा वसूल प्रोडक्ट है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI