Pioneer ने लॉन्च किया मल्टीपर्पज टैबलेट कॉम्बो, कार के अंदर और बाहर भी कर सकते हैं इस्तेमाल
पायनियर SDA-835TAB टैबलेट में 8 इंच का हाई रेजोल्यूशन टच स्क्रीन डिस्प्ले लगा है. यह एक मल्टी पर्पज टैबलेट है, जिसे आप आसानी से कार के अंदर और बाहर इस्तेमाल कर सकते हैं.
नई दिल्ली: पायनियर (Pioneer) इंडिया ने डिटेचेबल मल्टीपर्पज टैबलेट कॉम्बो लॉन्च किया है. इसमें SDA-835TAB टैबलेट और SPH-T20BT रिसीवर शामिल है. इनकी कीमत 33,890 रुपए रखी गई है. कंपनी ने इस ऐसे खास यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है जो कार में और अलग से भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें हाई क्वालिटी एंटरटेनमेंट मिलता है. खास बात यह है कि ये एंड्रॉयड और ओएस पर काम करता है.
डिस्प्ले क्वालिटी
पायनियर SDA-835TAB टैबलेट 1280X800 IPS डिस्प्ले से लैस है. इसमें 4000mAh की बैटरी लगी है, जोकि काफी अच्छा बैकअप देती है. लॉन्ग ड्राइव के दौरान इसे पिछली सीट से भी यूज किया जा सकता है. यह रियर व्यू कैमरे से कनेक्टेड है, जिसमें कार रिवर्स करते समय पीछे का व्यू काफी बेहतर दिखाई देता है. कंपनी के मुताबिक इस डिवाइस में शानदार क्वालिटी के साउंड के साथ हाई-एंड सेफ्टी फीचर्स समेत नेवीगेशन और एंटरटेनमेंट बेस्ड कई प्री-लोडेड ऐप्स भी मिलते हैं, जोकि यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे.
8 इंच का HD डिस्प्ले
पायनियर SDA-835TAB टैबलेट में 8 इंच का हाई रेजोल्यूशन टच स्क्रीन डिस्प्ले लगा है. यह एक मल्टी पर्पस टैबलेट है, जिसे आप आसानी से कार के अंदर और बाहर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें कई प्री-इंस्टॉल ऐप्स जैसे गूगल मैप, यूट्यूब, जीमेल और पायनियर की यूनिक ऐप पायनियर स्मार्ट सिंक जैसे कई अच्छे ऐप पहले से मौजूद हैं. इसे रेगुलर इन-कार इंफोटेनमेंट सिस्टम की तरह यूज़ करने के लिए टैबलेट को SPH-T20BT रिसीवर से ब्लूटूथ के जरिए आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है. रेडियो और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए आप इससे म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप से भी म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें