इस फेस्टिव सीजन में कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान, ये 5 कारें हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन
कोरोना संकट ने बहुत लोगों को सार्वजनिक परिवहन से दूरी बनाने पर मजूबर कर दिया है. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि नई कारों की बिक्री बढ़ेगी.
नई दिल्ली: त्यौहारों का मौसम नजदीक आ रहा है और यह कहने की जरूरत नहीं है कि कोरोना संकट की वजह से सेलीब्रेशन बहुत कम होगा. लेकिन कार मार्कट में रिकॉर्ड संख्या में नई कारें लॉन्च होने जा रहा है. कोरोना संकट ने बहुत लोगों को सार्वजनिक परिवहन से दूरी बनाने पर मजूबर कर दिया है. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि नई कारों की बिक्री बढ़ेगी. हम आपको पांच नई कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर आपको फेस्टिव सीजन में पैसे लगाने चाहिए.
किया सोनेट इस कार को भारत में ही मैन्युफैक्चर किया गया है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि किआ सॉनेट ऐसी पहली कार होगी जिसमें एयर प्यूरिफायर के साथ वायरस प्रोटेक्शन और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं. कोरोना के वक्त में सोनेट का एयर प्यूरीफायर आपको वायरस से सुरक्षा देगा. कंपनी ने इसे एक कनेक्टेड कार के तौर पर पेश किया है. किआ सॉनेट को खास बनाते हैं इसके शानदार फीचर्स जिसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम दिया गया है. इस कार में आपको दो पेट्रोल इंजन विकल्प 1.2 लीटर और 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई मिल रहे हैं.
New Mahindra Thar महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई जेनरेशन वाली 2020 Thar भारतीय बाजार में लॉन्च के लिए तैयार है. कंपनी अपनी इस नई ऑफ-रोडिंग गाड़ी को भारत में 15 अगस्त को पेश किया था, लेकिन इसकी बुकिंग और कीमतों की घोषणा 2 अक्टूबर 2020 को होनी है.
Tata HBX HBX ऑटो एक्सपो के स्टार्स में से एक थी और यह इस साल के अंत तक बाजार में आ सकती है. HBX एक SUV होगी जो नेक्सॉन से छोटी होगी और साथ ही इसके सबसे सस्ती SUV में से एक होने की संभावना भी है. इसे शायद सबसे पहले एक पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा.
New Maruti Celerio नई Celerio को मारुति अपने नए प्लैटफॉर्म हार्टेक्ट पर तैयार करेगी. आपको बता दें कि इसी प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी अपनी एस-प्रेसो, वैगनआर, स्विफ्ट, और बलेनो में इस्तेमाल करती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Celerio अपने मौजूदा मॉडल से हल्की होगी जिसकी मदद से बेहतर परफॉरमेंस और माइलेज मिलेगी.
New Hyundai i20 हुंडई अपनी नई i20 को नवंबर तक लॉन्च कर सकती है. इससे पहले दिल्ली में टेस्ट के दौरान इसे देखा गया. लॉन्चिंग से पहले 2020 Hyundai i20 की तस्वीरें और कार के डीटेल सामने आ चुके हैं. नई आई20 का मार्केट में मुकाबला मारुति बलेनो, टाटा अल्ट्रॉज और होंडा जैज जैसी कारों से होगा. पुराने मॉडल के मुकाबले नई i20 काफी अग्रेसिव और बोल्ड दिखती है. कार की रियर स्टाइल भी यूनीक है
तो अगर नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस फेस्टिव सीजन में आपको पर ऑप्शन ही ऑप्शन होंगे. आपको बस इनमें से अपने लिए किसी एक का चुनाव करना है.
यह भी पढ़ें:
LAC पर तनाव के बीच सेना ने लद्दाख में लंबी सर्दी के लिए की है ऐसी तैयारी | PHOTOS