Electric Scooter खरीदने का है प्लान, तो जान लीजिए ये चार जरूरी बातें
बाजार में इस वक्त तमाम कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही हैं. इन्हें लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं, क्योंकि ये बेहतरीन फीचर्स से लैस और स्टाइलिश हैं.
![Electric Scooter खरीदने का है प्लान, तो जान लीजिए ये चार जरूरी बातें Plan to buy electric scooter then know these four important things Electric Scooter खरीदने का है प्लान, तो जान लीजिए ये चार जरूरी बातें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/02/03113924/4-hero-electric-launches-electric-scooter-flash-at-rs-19990.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है. भारत में भी लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीद रहे हैं. खास तौर से लोग देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना पसंद कर रहे हैं. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर आपको 70 से 80 किलोमीटर तक का सफर आसानी से करा सकते हैं. इनकी कीमत भी आपके बजट में फिट बैठ सकती है. एक बार ये स्कूटर खरीदने के बाद आपको पेट्रोल के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी.
तय कर लें बजट
बाजार में अलग-अलग कंपनियों के स्कूटर अलग-अलग कीमतों पर मिल रहे हैं. सबसे पहले आप अपना बजट सेट कर लीजिए और उसके हिसाब से कोई एक स्कूटर चुन लीजिए. आप उस रेंज में कई कंपनियों के स्कूटर से तुलना भी कर सकते हैं. आमतौर पर 80,000 रुपए में आप एडवांस फीचर से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं.
बैटरी कैपेसिटी देखें
अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने जा रहे हैं तो जाहिर सी बात है आपको अच्छी बैटरी कैपेसिटी वाला स्कूटर खरीदना चाहिए. स्कूटर की बैटरी कैपेसिटी ज्यादा होगी तो वह एक बार फुल चार्ज करने पर ज्यादा लंबा सफर कराएगा. बाजार में इस वक्त मिल रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर औसतन 60 से 70 किलोमीटर तक चलाए जा सकते हैं.
मिल रहे हैं कई स्पीड मोड
वर्तमान समय में अधिकतर कंपनियां ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर रही हैं जिनमें कई मोड़ दिए हुए होते हैं. इन मोड में अलग-अलग स्पीड सेट होती है. अगर आप इनमें से सबसे तेज चलने वाला मोड सिलेक्ट करेंगे तो स्कूटर कम माइलेज देगा. इसके अलावा कम स्पीड वाले मोड पर आप ज्यादा लंबा सफर कर सकते हैं.
डिजाइन और फीचर्स
आप स्कूटर खरीदने से पहले उसकी डिजाइन और फीचर्स के बारे में अच्छी तरह पता लगा लें. बाजार में तमाम ऐसे स्कूटर मिल रहे हैं जिनकी बैटरी की मॉनिटरिंग आप अपने मोबाइल ऐप के जरिए कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ स्कूटर आपको फोन चार्जिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)