साल 2021 के शुरु होते ही कई कारों पर लंबी वेटिंग चल रही है. ऐसे में अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ये जान लेना चाहिए कि आप जिस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं उस पर कितना वेटिंग पीरियड चल रहा है. बता दें इस वक्त देश में कई कारों पर लंबी वेटिंग चल रही है. आज हम आपको ऐसे 5 मॉडल्स बता रहे हैं जिन्हें लोग सबसे ज्यादा खरीद रहे हैं. इन कारों के प्रति लोगों की ऐसी दीवानगी है कि खरीदने के लिए आपको करीब 9 महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा. आइये जानते हैं आपकी पसंदीदा कार को खरीदने के लिए आपको कितना इंतजार करना पड़ेगा.


किआ सोनेट- किआ सोनेट ने काफी कम समय में भारतीय ऑटोसेक्टर में अपनी अच्छी पहचान बना ली है. आंकड़ों पर नज़र डालें तो किआ सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है. अगर आप किआ कार खरीदना चाहते हैं तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ेगा. किआ सोनेट की बुकिंग कराने पर आपको 5 से 6 महीने का इंतजार करना पड़ेगा. आपको बता दें सोनेट के लुक लेकर लोगों में काफी क्रेज है. किआ सोनेट की एक्स-शोरूम कीमत 6.70 लाख से 13.19 लाख के बीच है.


हुंडई क्रेटा- हुंडई की क्रेटा को लेकर भी लोगों का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा. साल 2020 में लॉन्च हुई नई क्रेटा को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. कोरोना काल से ही इस कार की डिमांड काफी बढ़ रही है. अगर आप अभी हुंडई क्रेटा को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको कम से कम 3-7 महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा. क्रेटा की एक्स-शोरूम कीमत 9.81-17.31 लाख रुपये तक है.


मारुति सुजुकी अर्टिगा- मारुति की आर्टिगा पर भी लंबी वेटिंग है. इस कार की मार्केट में काफी डिमांड है. स्पेस के मामले में ये शानदार कार है. इस महीने अगर आप मारुति अर्टिगा खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको 6 महीने तक की वेटिंग मिलेगी. आर्टिगा की कीमत 7.59 लाख से 10.13 लाख तक है.


महिंद्रा थार- 2020 अक्टूबर में लॉन्च हुई नई महिंद्रा थार पर भी लंबी वेटिंग है. इस कार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अगर आप अभी बुक कराते हैं तो आपको 9 महीने का वेटिंग पीरियड मिलेगा. यानि ये कार आपको सितंबर या अक्टूबर में मिल पाएगी. नई महिंद्रा थार के लुक में काफी बदलाव किया गया है. जिसकी वजह से ये कार लोगों को काफी पंसद आ रही है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.90-13.75 लाख रुपये तक है.


निसान मैग्नाइट- कम कीमत में अपने शानदार लुक और फीचर्स की वजह से निसान की मैग्नाइट की भी काफी डिमांड है. निसान की मैग्नाइट पर आपको 8 महीने का वेटिंग पीरियड मिलेगा. इस कार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. मैग्नाइट की एक्स-शोरूम कीमत 5.49-9.97 लाख रुपये है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI