अगर आप मिड सेगमेंट एसयूवी की रेंज में ऑटोमेटिक कार लेना चाहते हैं तो क्रेटा और किआ सेल्टोज अच्छे ऑप्शन हैं. इन दोनों कारो के बीच सबसे ज्यादा कॉम्पटिशन है हालांकि दोनों कोरियन कंपनी है लेकिन इंडियन मार्केट में दोनों कारों के बीच कड़ी टक्कर है. एसयूवी कारों के लिये बढ़ते क्रेज ने इन दोनों कारों को सबसे हॉट सेलिंग कार बना दिया है. अच्छी बात ये है कि इन दोनों कारों में पेट्रोल और डीज़ल दोनों में ही ऑटोमेटिक वर्जन मिल जायेगा. ऑटोमेटिक के कंफर्ट की वज़ह से और कई बार महिलाएं भी ऑटोमेटिक कार ड्राइव करना प्रिफर करती है जिससे इन कारों का खरीदने का ट्रेंड बढ़ रहा है .अगर आप भी इन दोनों कारों में से एक कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बतायेंगे कि दोनों कारों में से बेहतर कौन सी है या स्पेसिफिकेशन के मुताबिक आपको दोनों में से कौन सी कार पसंद आती है.
किआ सेल्टोस और क्रेटा की कीमत
ऑटोमेटिक किआ सेल्टोज( पेट्रोल इंजन) की एक्स शोरूम कीमत 14.50 लाख से शुरु है और डीज़ल में ऑटोमेटिक 13.70 लाख से शुरु है. ऑटोमेटिक क्रेटा ( पेट्रोल इंजन) की कीमत भी 15 लाख से शुरु है और डीजल इंजन में ऑटोमेटिक क्रेटा की कीमत 16 लाख से शुरु है.
फीचर में क्या है अंतर- वैसे मोटे तौर पर किआ सेल्टोस और क्रेटा में ज्यादा डिफरेंस नहीं है. कुछ कॉमन फीचर्स के अलावा कुछ फीचर्स किआ में ज्यादा है तो कुछ फीचर्स क्रेटा में ज्यादा हैं. हालांकि इंटीरियर दोनों का सेम है बूट स्पेस एक जैसा है. सेल्टोज HTX में ऑल एलईडी सेटअप है लेकिन क्रेटा में 1-2 हेलॉजन भी है. किआ सेल्टोस की लेंथ 4315MM है और क्रेटा की 4300MM है. क्रेटा का सनरूफ किआ सेल्टोस से थोड़ा बड़ा है
सेफ्टी में क्रेटा के नंबर ज्यादा
किआ सेल्टोस के सिर्फ टॉप मॉडल में 5 एयरबैग हैं लेकिन क्रेटा के टॉप मॉडल से कम में भी आपको 5 एयरबैग मिल जायेंगे. क्रेटा में हिल असिस्ट है और किआ में ये फीचर नहीं है. ये फीचर तब काम आता है जब गाड़ी चढ़ाई पर होती है. किआ में ये फीचर टॉप मॉडल में है लेकिन क्रेटा के दूसरे मॉडल्स में भी ये फीचर है. क्रेटा में इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल है किआ सेल्टोस में नहीं है. क्रेटा में व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट है किआ सेल्टोस में नहीं है
इसके अलावा क्रेटा में ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटो होल्ड फंक्शन, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे रॉयल फीचर हैं
कुछ फीचर्स किआ सेल्टोस में ज्यादा हैं जैसे पार्किंग सेंसर आगे-पीछे दोनों तरफ है और क्रेटा में सिर्फ पीछे है. एंटी थेफ्ट अलार्म किआ सेल्टोस में है क्रेटा में नहीं है. ब्रेक असिस्ट किया में है लेकिन क्रेटा में नहीं है. किया सेल्टोस में इंजन चेक वॉर्निग नहीं है क्रेटा में ये फीचर नहीं है. किआ में क्लच लॉक है क्रेटा में नहीं.
लुक में किआ आगे – अगर लुक की बात करें तो एसयूवी का स्पोर्टी फीचर एक खास पॉइंट है और इसमें किआ के नंबर ज्यादा हैं. किआ सेल्टोस में डुएल मफलर की वजह से ज्यादा स्पोर्टी लुक आता है. नई क्रेट में पीछे डुएल मफलर नहीं है जिसकी वजह से इसका लुक थोड़ा कम स्पोर्टी लगता है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI