भारत में पिछले कुछ समय में SUV कारों की मांग तेजी से बढ़ी है और इस सेगमेंट में खास तौर पर लोगों को सब कॉम्पैक्ट एसयूवी ज्यादा पसंद आ रही है. ये कारें प्रीमियम और कॉम्पैक्ट एसयूवी की तुलना में सस्ती है लेकिन लुक इनका स्पोर्ट्स वाला है और फीचर्स भी एडवांस हैं. कॉम्पैक्ट एसयूवी पसंद करने के पीछ एक और वजह है वो है इनका माइलेज. अगर आप भी इस दिवाली एसयूवी अपने घर लाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऑप्शंस सजेस्ट कर रहे हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं.


हुंडई वेन्यू
माइलेज के मामले में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी जो सबसे ज्यादा माइलेज देती है उसमें हुंडई की वेन्यू है. इंडियन मार्केट में ये कार 2019 में लॉन्च हुई थी. वेन्यू का पेट्रोल मॉडल 17 से 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है वहीं इस एसयूवी कार के डीजल इंजन में 23 से 24 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज आ जाता है. हुंडई की क्रेटा भी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काफी पॉपुलर है. क्रेटा का पेट्रोल मॉडल 17 किलोमीटर प्रति लीटर और डीज़ल इंजन में 21 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आता है


होंडा WR-V
सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में जापान की फेमस कार कंपनी होंडा की WR-V भी अच्छा माइलेज देती है. होंडा WR-V कार का पेट्रोल इंजन 16 से 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और डीजल इंजन 23 से 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है


फोर्ड इको स्पोर्ट्स
अमेरिका की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनी की कार फोर्ड इको स्पोर्ट्स भी इंडिया में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी की रेंज में अच्छा ऑप्शन है. इस कार के साथ बड़े ब्रांड का नाम जुड़ा है साथ ही इसका माइलेज भी अच्छा है. फोर्ड इको स्पोर्ट्स का पेट्रोल मॉडल 15 से 16 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल मॉडल में 21 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आता है


टाटा नेक्सन
इंडियन ब्रांड होने के साथ टाटा की नेक्सन माइलेज में भी अच्छी है इसलिये इंडियन कस्टमर्स को काफी पसंद आ रही है. टाटा की नेक्सन कार पेट्रोल इंजन के साथ 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और डीजल इंजन के साथ 21 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. टाटा की हैरियर भी एसयूवी सेगमेंट में बहुत पॉपुलर हो रही है और ये मार्केट में डीज़ल इंजन के साथ मिल रही है. डीज़ल इंजन में अगर माइलेज की बात करें तो ये 17 से 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।


किआ सोनेट
इंडियन मार्केट में हाल में साउथ कोरियन कंपनी किआ ने एंट्री ली है. किआ सेल्टॉस भी टॉप सेलिंग एसयूवी में शामिल है. किआ सेल्टॉस का पेट्रोल इंजन वाला मॉडल 16 से 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और डीजल इंजन 20 से 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे रहा है. इसके बाद किआ ने एक और सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट लॉन्च की है. ये दोनों कारें कस्टमर्स को बहुत पसंद आ रही है. कार के लुक और फीचर्स की वजह से ये कॉम्पैक्ट एसयूवी काफी डिमांड में हैं. किआ सोनेट के माइलेज की बात करें तो इसके लगभग सभी मॉडल 18 से 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे रही है.


मारुति सुजुकी विटावा ब्रेजा
अपने देश की कार की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुज़ुकी की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा भी अच्छी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है. ब्रेजा कार अब सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ मिल रही है और ये कार गियरबॉक्स के साथ 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे रही है और ऑटोमैटिक मॉडल 18 से 19 किलोमीटर का माइलेज दे रही है


महिंद्रा की XUV 300
इंडियन कार कंपनी महिंद्रा की सब कॉम्पैक्ट कार XUV 300 भी माइलेज के हिसाब से अच्छी कार है . इंडियल कंपनी होने की वजह से लोगों को इस पर भरोसा भी है. अगर माइलेज की बात करें तो ये कार पेट्रोल इंजन वेरिएंट में 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और डीजल वेरिएंट में 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.


ये भी पढ़ें


इस दीवाली खरीदने जा रहे हैं पहली कार, ध्यान में रखें ये जरूरी बात

दिवाली 2020: त्योहारी सीजन में कौन सी कार कंपनी कार खरीदने पर दे रही कितनी छूट, जानिए

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI