PM Modi Brunei Visit Sultan Hassanal Bolkiah: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई की यात्रा के लिए बीते दिन 3 सिंतबर को रवाना हुए हैं. आज 4 सितंबर यानी बुधवार पीएम मोदी के दौरे का दूसरा दिन है. आज ही पीएम मोजी ब्रुनेई के उन सुल्तान से मुलाकात करने वाले हैं. ब्रुनेई के सुल्तान अपनी शानो-शौकत के लिए जाने जाते हैं. सुल्तान के पास गाड़ियों का ऐसा काफिला है, जिसकी कीमत कई अरब डॉलर है. इतना ही नहीं इन गाड़ियों की कीमत इतनी ज्यादा है कि पांच देशों की अर्थव्यवस्था को चलाया जा सकता है.


ब्रुनेई के सुल्तान का कार कलेक्शन


ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोल्कियाह के पास केवल पांच, सौ, हजार या लाख नहीं, बल्कि 7000 कारें हैं. द फाइनेंनशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रुनेई के 29 वें सुल्तान अपनी बेशुमार दौलत के लिए भी जाने जाते हैं. ब्रुनेई के सुल्तान के पास गाड़ियां ही नहीं, बल्कि अपना बोइंग 747 प्लेन भी है. सुल्तान के इस प्लेन पर 989 हजार करोड़ रुपये का खर्चा हुआ है.


वहीं सुल्तान हाजी हसनल बोल्कियाह के कार कलेक्शन की बात करें, तो 7000 गाड़ियों की कीमत पांच अरब डॉलर से भी अधिक बैठेगी. सुल्तान की कार और प्राइवेट जेट पर सोने का पानी चढ़ाया गया है, जिससे इन गाड़ियों की कीमत और भी बढ़ जाती है.


सुल्तान की गाड़ियों से चल जाएंगे पांच देश


ब्रुनेई की सुल्तान की गाड़ियों की कीमत पांच अरब डॉलर के करीब है. वहीं दुनिया में कुछ देश ऐसे हैं, जिनकी सकल घरेूल उत्पाद (GDP) काफी कम है. जीडीपी कम होने के साथ ही इन देशों की जनसंख्या भी कम है. दुनिया के पांच सबसे छोटी अर्थव्यवस्था वाले देशों में मार्शल आइलैंड, पलाऊ, किरिबाती, नाउरू गणराज्य और तुवालू हैं. इन पांचों देशों की अर्थव्यवस्था कुल मिलाकर 1000 मिलियन डॉलर के करीब है, जो कि सुल्तान के पास मौजूद गाड़ियों की कीमत से अभी भी काफी कम है.


Worldometer के मुताबिक साल 2022 तक मार्शल आइलैंड की जीडीपी 279 मिलियन डॉलर के करीब है. वहीं पलाऊ की जीडीपी 244 मिलियन डॉलर के करीब, किरिबाती द्वीप समूह की जीडीपी 216 मिलियन डॉलर, नाउरू गणराज्य की जीडीपी 134 मिलियन डॉलर और तुवालू की जीडीपी 66 मिलियन डॉलर के करीब है.


ये भी पढ़ें


Royal Enfield Classic 350 से महंगी या सस्ती...Jawa 42 की नई बाइक, क्या युवाओं की पसंद बन पाएगी?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI