देश के प्रधानमंत्री मोदी की ऑफिशियल कारों की लिस्ट में अब एक और दमदार और सुरक्षित कार शामिल हो चुकी है. हाल ही में 5 नवंबर को थाईलैंड दौरे से भारत वापसी पर पीएम मोदी नेक्स्ट जेनरेशन टोयोटा लैंड क्रूजर के साथ नजर दिखे. वहीं इसी साल स्वतंत्रता दिवस समारोह में वे लैंड क्रूजर में ही आए थे. आइये जानते हैं इस क्स्ट जेनरेशन टोयोटा लैंड क्रूजर के खास फीचर्स के बारे में...


कीमत


बात अगर कीमत की करें तो नई जनरेशन वाली लैंड क्रूजर की एक्स-शोरूम कीमत 1.7 करोड़ रुपये है, जबकि इसकी ऑन-रोड कीमत तकरीबन 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भले ही यह आम आम लैंड क्रूजर जैसी लगती है, लेकिन असल में यह एक बुलेटप्रूफ कार है. इस तरह की गाड़ियां हर किसी के लिए नहीं बनाई जाती और न ही इनकी बिक्री होती है.



दमदार इंजन, जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स


पीएम नरेंद्र मोदी की नई Toyota Land Cruiser के इंजन की बात करें तो इसमें 4.5-लीटर का V8 डीजल इंजन दिया गया है जो 262 Bhp की पावर और 650 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके इसके अलावा यह हर तरह के खराब रास्तों पर आसानी से निकल जाती है क्योंकि यह 4X4 ड्राइव मोड के साथ आती है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस पर ग्रैनेड, गोलियों और माइन्स का भी असर नहीं पड़ेगा. यह कार प्रधानमंत्री मोदी को किसी भी तरह के कैमिकल हमले से भी बचाएगी. इस कार का वजन 3.5 टन माना जा रहा है.


जब Mahindra Scorpio को छोड़ना पड़ा


इससे पहले बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, उसके बाद 2017 में रेंज रोवर जैसी गाड़ियों का भी इस्तेमाल किया था पीएम मोदी ने. आपको बता दें कि जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री से देश के प्रधानमंत्री बने, तो सुरक्षा को देखते हुए उनको Mahindra Scorpio छोड़ना पड़ा और उनकी ऑफिशियल कार बनी BMW 7-Series जोकि दुनियाभर में अपनी सुरक्षा के लिए पहचानी जाती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI