(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM मोदी हरियाणा चुनाव में जीत के बाद किस गाड़ी से BJP दफ्तर पहुंचे, क्या है इस कार की कीमत?
PM Narendra Modi Car: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. राज्य में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. वहीं इस जीत का जश्न मनाने के लिए पीएम मोदी किस गाड़ी से BJP दफ्तर पहुंचे.
PM Modi Car Brand Name: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को लगातार तीसरी बार जीत हासिल हुई है. इस जीत का जश्न मनाने बीजेपी के कई बड़े नेता दिल्ली में पार्टी दफ्तर पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए बीजेपी मुख्यालय आए. इस मौके पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत हुआ. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीएम मोदी किस कार में बैठकर पार्टी ऑफिस पहुंचे और इस कार की कीमत क्या है, चलिए हम आपको बताते हैं.
पीएम मोदी किस गाड़ी में आए नजर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेंटोरिनी ब्लैक रेंज रोवर में मंगलवार, 8 अक्टूबर की शाम बीजेपी दफ्तर पहुंचे. बीजेपी ऑफिस के मेन गेट से प्रधानमंत्री की गाड़ी मुख्यालय में दाखिल हुई. पीएम मोदी गाड़ी की फ्रंट सीट पर बैठे नजर आए. शुरुआत में गाड़ी में बैठे हुए ही पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद वे रेंज रोवर से उतरकर लोगों के बीच पहुंचे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at the BJP headquarters in Delhi
— ANI (@ANI) October 8, 2024
BJP is going to form the government in Haryana for the third time. BJP won 48 seats out of 90 Assembly constituencies in Haryana. pic.twitter.com/s4PW67Bktq
Range Rover की क्या है कीमत?
लैंड रोवर रेंज रोवर आठ कलर वेरिएंट्स में भारतीय बाजार में शामिल है. ये कार सेंटोरिनी ब्लैक के अलावा फूजी व्हाइट, आइगर ग्रे, पोर्टोफिनो ब्लू, Lantau ब्रॉन्ज, हाकूबा सिल्वर, बेलग्रेविया ग्रीन और डीप ब्लैक कलर में शामिल है. लैंड रोवर की इस कार की कीमत 2.36 करोड़ रुपये से शुरू होकर 4.98 करोड़ रुपये तक जाती है. इसके साथ ही रेंज रोवर को अपने मुताबिक कस्टमाइज भी कराया जा सकता है. इसके साथ ही गाड़ी की कीमत में इजाफा भी हो जाता है.
Range Rover के फीचर्स
लैंड रोवर रेंज रोवर एक लग्जरी कार है. रेंज रोवर के कई वेरिएंट मार्केट में शामिल हैं. हाल ही में इस कार के ऑटोबायोग्राफी वेरिएंट को भी मार्केट में लाया गया था. ये कार हाईब्रिड के साथ ही इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी आ रही है. इस गाड़ी में दो 13.1-इंच की टचस्क्रीन दी गई हैं. इसके साथ ही गाड़ी में लोगों के बैठने के लिए काफी स्पेस भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें
फेस्टिव सीजन पर Mahindra ने सस्ती कर दी अपनी 3-डोर थार, जानें अब कितनी रह गई है कीमत