PMV EaS-E: Tiago EV को कड़ी टक्कर देती है ये छोटी इलेक्ट्रिक कार, कीमत 5 लाख से भी कम
पीएमवी की ये कार देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार मानी जाती है. इस कार को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. इस कार की कीमत करीब 4 से 5 लाख रुपये तक रह सकती है.
PMV EaS-E: भारत में बढ़ते पैट्रोल और डीजल के चलते लोग इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियां खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिली है. हालांकि इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत कुछ ज्यादा होती है. लेकिन अब बाजार में एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार मौजूद है जिसकी कीमत 5 लाख रुपये से भी कम होने वाली है. दरअसल मुंबई बेस्ड स्टार्टअप पीएमवी (पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल) ने देश की सबसे छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार पेश की है.
महज 2 हजार में बुकिंग
PMV EaS-E कंपनी ही नहीं देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार साबित हुई है. वहीं इस कार को बुक करना भी काफी आसान है. कंपनी के अनुसार इस कार को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से महज 2 हजार रुपये की टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. वहीं इस कार की लंबाई महज 2915 एमएम है. इसके अलावा कंपनी के अनुसार ये कार एक बार फुल चार्ज पर करीब 160 किमी की रेंज प्रदान करती है.
जोरदार फीचर्स से है लैस
कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार को 15 एम्पीयर सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है. वहीं इस कार को फुल चार्ज होने में करीब 4 घंटों का समय लगता है. इस कार को कंपनी ने 2022 में पेश किया था. हालांकि अभी इसकी लॉन्चिंग नहीं की गई है. वहीं ये कार टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) और एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) को टक्कर देती है. साथ ही इन गाड़ियों से पीएमवी की कार काफी सस्ती भी है.
फीचर्स पर नज़र डालें तो इस कार के छोटे साइज के चलते ये कहीं भी आसानी से पार्क हो जाती है. साथ ही इसमें ड्राइवर सेंसेटिव ऑटोमैटिक अनलॉक, रिमोट पार्किंग असिस्ट, रिमोट कंट्रोल एसी, ओटीए, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर एलईडी लाइट्स, अलॉय व्हील, स्विच कंट्रोल स्टीयरिंग के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कमाल के फीचर्स दिए गए हैं. वहीं इस कार में गियर और क्लच भी मौजूद नहीं है.
कितनी होगी कीमत
अभी तक कंपनी ने इसकी असल कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा और माना जा रहा है कि कंपनी इसे 4 से 5 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के अंदर ही लॉन्च कर सकती है. साथ ही इसका लुक भी काफी क्यूट है जो इसे बाकी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से अलग बनाता है.
यह भी पढ़ें: Upcoming MPV: फैमली के लिए खरीदनी है नई कार तो देश में जल्द दस्तक देंगी ये MPV