Pooja Hegde buy Range Rover: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने शानदार रेंज रोवर लग्जरी एसयूवी खरीदी है. इस गाड़ी की कीमत 2.36 करोड़ रुपये से शुरू होकर 4.98 करोड़ रुपये तक जाती है. आज के समय में बॉलीवुड सेलिब्रिटी के बीच रेंज रोवर एक पॉपुलर कार बन गई है. हाल ही में आलिया भट्ट भी ये लग्जरी गाड़ी अपने घर लेकर आईं. भारत के कई और सुपरस्टार के कार कलेक्शन में ये गाड़ी शामिल है. निमरत कौर, रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर और तेलुगु फिल्मों के एक्टर महेश बाबू समेत कई स्टार्स के पास ये कार है.
पूजा हेगड़े ने खरीदी Range Rover
लैंड रोवर रेंज रोवर चार ट्रिम्स में भारतीय बाजार में शामिल है. इस गाड़ी का SE, HSE, ऑटोबायोग्राफी और फर्स्ट एडिशन मार्केट में है. रेंज रोवर ये कार तीन इंजन ऑप्शन में मौजूद है. इसके साथ ही 2-व्हीलूबेस मॉडल भी रेंज रोवर में दिए गए हैं. पूजा हेगड़े ने रेंज रोवर का कौन सा वेरिएंट खरीदा है, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. एक्ट्रेस ने ये कार अपने जन्मदिन के मौके पर खरीदी.
Range Rover के फीचर्स
रेंज रोवर एसयूवी में 13.1-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. साथ ही 13.7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है. इस गाड़ी में बेहतर साउंड सिस्टम के लिए 35 स्पीकर्स लगे हैं. लैंड रोवर की इस लग्जरी कार में पीछे बैठे पैसेंजर्स के लिए 11.4-इंच की एंटरटेनमेंट स्क्रीन भी दी गई है. गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, केबिन एयर प्यूरिफायर और 3D सराउंड कैमरा सिस्टम जैसे कई शानदार फीचर्स शामिल हैं.
रेंज रोवर की पावर
लैंड रोवर की ये लग्जरी एसयूवी तीन ऑप्शन के साथ आती है. इस कार में एक 3.3-लीटर, 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा मिलता है, जिससे 400 hp की पावर मिलती है और 550 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस गाड़ी में 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, जिससे 350 hp की पावर और 700 Nm का टॉर्क मिलता है.
रेंज रोवर की गाड़ी का सबसे पावरफुल इंजन 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन है. इस इंजन से 530 hp की पावर मिलती है और 750 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. रेंज रोवर में दिए गए सभी इंजन के साथ में 8-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स जुड़ा है, जिससे गाड़ी के चारों पहियों को पावर मिलती है.
यह भी पढ़ें
ऑटोमेटिक मोड में चलेगी Yamaha की ये नई बाइक, दीवाली से पहले कंपनी ने उठाया नए मॉडल से पर्दा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI