इस कार के दीवाने हुए बॉलीवुड सेलेब्स, आलिया भट्ट से लेकर जाह्नवी कपूर तक के कलेक्शन में शामिल
Popular Car in Bollywood Celebrities: बॉलीवुड सितारों से लेकर स्पोर्ट्स स्टार तक कई ऐसे सेलेब्रिटी हैं, जिन्होंने एक पावरफुल और दमदार कार को अपना बनाया है. यहां जानिए इस पॉपुलर कार के बारे में.
Most Popular Car in Bollywood: बॉलीवुड सेलिब्रिटी कई महंगी गाड़ियां खरीदने का शौक रखते हैं. वहीं जब कोई स्टार किसी नई कार को खरीदता है, तो उस कार की पॉपुलेरिटी पूरी फिल्म इंडस्ट्री में छा जाती है. इसके साथ ही खेलों की दुनिया से जुड़े सितारों का भी उस कार पर क्रेज देखने को मिलता है.
नेता हों, राजनेता हों, फिल्मी सितारे या स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी हस्ती, कई सेलिब्रिटी रेंज रोवर कार खरीद चुके हैं. वहीं जब मर्सिडीज का क्रेज छाया तो मर्सिडीज GLS मेबैक (Mercedes GLS Maybach) के लिए भी कई फिल्मी सितारे दीवाने हुए. वहीं अब इंडस्ट्री में लेक्सस एलएम (Lexus LM) की कतार लगनी शुरू हो गई है.
इस कार के दीवाने हुए बॉलीवुड सेलेब्स
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने एक लग्जरी एमपीवी लेक्सस एलएम 350h (Lexus LM 350h) खरीदी. इस सोनिक फिनिश्ड कार की कीमत मुंबई में तीन करोड़ रुपये के करीब है. इसके बाद ये कार बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेट जगत के भी कई सितारों की पसंद बन गई. रणबीर कपूर के साथ ही इस कार के खरीदारों की लिस्ट में जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है. इसके साथ देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर में भी ये कार मौजूद है.
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भी कार खरीदने का शौक रखते हैं. लेकिन उन्होंने Lexus LM नहीं खरीदी. इस कार से अलग अभिषेक बच्चन ने Toyota Vellfire को चुना. लेकिन लेक्सस एलएम बॉलीवुड सितारों में इतनी पॉपुलर क्यों रही है, चलिए जानते हैं.
Lexus LM में क्या है खास?
Lexus LM अपने यूनिक डिजाइन की वजह से फिल्मी सितारों की पसंद बनी हुई है. ये MPV कई प्रीमियम फीचर्स से लैस है. इस कार में लगे दरवाजों को इलेक्ट्रिक रूप से खोला और बंद किया जा सकता है. इस ल्गजीरियस कार में आपको फ्रिज भी मिलता है. इसके साथ ही हीटेड आर्मरेस्ट का फीचर भी इस कार में है.
Lexus LM में पीछे बैठने वाले लोगों के लिए 48-इंच की पैसेंजर स्क्रीन लगी है. इसके साथ में 23-स्पीकर को जोड़ा गया है, जिससे प्रीमियम क्वालिटी की साउंड मिलती है. इसके साथ ही इस कार में वायरलैस चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एंबीएंट लाइटिंग का फीचर भी मिल रहा है.
ये भी पढ़ें
Ducati Multistrada V4 RS: भौकाल मचाने आ रही Ducati की नई बाइक, एडवेंचर ट्रिप के लिए परफेक्ट