Low Safety Rating Cars: ये कारें सेफ्टी के मामले में नहीं हैं खास, फिर भी रहती है ग्राहकों के दिल के पास!
हालांकि, घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी की गाड़ियों से मुकाबला करने वालों में हुंडई, महिंद्रा और टाटा जैसी कंपनियों की गाड़ियां मौजूद हैं.
![Low Safety Rating Cars: ये कारें सेफ्टी के मामले में नहीं हैं खास, फिर भी रहती है ग्राहकों के दिल के पास! Popular cars in indian market with low safety reting cars swift alto wagon r Low Safety Rating Cars: ये कारें सेफ्टी के मामले में नहीं हैं खास, फिर भी रहती है ग्राहकों के दिल के पास!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/5ee9ed25aaa5bff27daad3036ff16b831704446960082551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
घरेलू बाजार में मारुति का दबदबा जग जाहिर है. जबकि सेफ्टी के मामले कई कारें कुछ खास प्रदर्शन नहीं करती. इसलिए अगर आपका इरादा मारुति की एक कार खरीदने का है ,तो आपको इसका ध्यान रखना चाहिए.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति की ये हैचबैक 2023 की बेस्ट सेलिंग कार है. इसकी सेफ्टी रेटिंग की बात करें तो, इसे ग्लोबल एनकैप में केवल 1 स्टार रेटिंग ही दी गयी है. जोकि सुरक्षा के लिहाज से काफी कम है. बावजूद इसके 2023 में इसके 2,03,469 यूनिट्स की बिक्री देखने को मिली.
मारुति सुजुकी वैगन-आर
इस लिस्ट में मारुति सुजुकी वैगन आर का भी नाम है, जोकि घरेलू बाजार की मोस्ट डिमांडिंग हैचबैक लिस्ट में शामिल है. सेफ्टी रेटिंग के मामले में ये पॉपुलर कार भी कुछ कमाल नहीं कर पायी और क्रैश टेस्ट में केवल एक रेटिंग के साथ ही मार्केट में बनी हुई है. कंपनी ने पिछले साल इस कार की 2,01,302 यूनिट्स की बिक्री की.
सुजुकी ऑल्टो के10
अगले नंबर पर ऑल्टो के10 है जिसके पिछले साल 127169 यूनिट्स की बिक्री हुई वहीं इस कार की सेफ्टी की बात करें तो एडल्ट सेफ्टी में इसे 2 स्टार रेटिंग और चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग में इसे 0 रेटिंग दी गयी है.
ब्रांड वैल्यू का कमाल
भारत में अब अच्छी सेफ्टी रेटिंग वाली गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है, जिसकी वजह देश में हर साल बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं हैं. लेकिन इसे मारुति सुजुकी की गाड़ियों के प्रति ग्राहकों का भरोसा ही है, जो इसे ग्राहकों की पसंद बनाये हुए है.
हालांकि, घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी की गाड़ियों से मुकाबला करने वालों में हुंडई, महिंद्रा और टाटा जैसी कंपनियों की गाड़ियां मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- 'रामलला' के दर्शन के लिए अयोध्या में चलेगी टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार, जानें किराए और बुकिंग की डिटेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)