KK's Car Collection: लग्जरी कारों के शौकीन थे मशहूर सिंगर केके, यहां देखें उनकी कारों का कलेक्शन
केके के नाम से प्रसिद्ध मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ अब हमारे बीच नही रहें. 53 साल की आयु में केके ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, केके को लग्जीरियस लाइफ जीना पसंद था, महँगी गाड़ियों का भी शौक था.
Singer KK Death : केके के नाम से प्रसिद्ध मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ अब हमारे बीच नही रहें. 53 साल की आयु में केके ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, वहीं बॉलीवुड सहित तमाम उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है. जानकारी के मुताबिक 31 मई 2022 की रात एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उनकी तबियत बिगड़ गयी थी जिसके बाद क़रीब साढ़े 10 बजे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. केके ने हिंदी, तेलगू, कन्नड, मराठी, बंगाली, मलियालम, असामी और गुजराती भाषाओं में गाना गए हैं. यहाँ पर हम आपको बता दें कि केके को लग्जीरियस लाइफ जीना पसंद था, उन्हें महँगी गाड़ियों का शौक था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास mercedes BenZ A Class, Jeep cherokee और Audi RS5 थी. Audi RS5 को केके ने इसी साल के शुरुआत में अपनी लिस्ट में शामिल किया था.
केके बॉलीवुड के वो गायक थे, जिनके गाए गाने कभी पुराने नहीं होते. उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से पूरी इंडस्ट्री में एक अलग ही छाप छोड़ी है. महँगी गाड़ियों के शौकीन केके वर्तमान में Audi RS5 से चलते थे, यह उनकी फेवरेट भी थी. केके ने जनवरी महीने में स्मैशिंग मैटेलिक टैंगो रेड पेंट स्कीम में अपनी नई ऑडी आरएस5 स्पोर्टबैक को खरीदा था, जिसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर साझा किया था, इस तस्वीर में वह अपनी पत्नी ज्योति के साथ नज़र आए थे.
केके की लिस्ट में शामिल महँगी गाड़ियाँ -
Audi RS5
Audi RS5 मात्र 3.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, वहीं इसकी इलेक्ट्रॉनिक रूप से लिमिटेड स्पीड 250 किमी/घंटे है. सेगमेंट में इसकी टक्कर बीएमडब्ल्यू एम3, लेक्सस आरसी एफ जैसी कारों से है. ऑडी आरएस5 की कीमत 1.04 करोड़ रुपये, एक्स-शोरूम है,.
Jeep Cherokee
केके के पास रैंड जीप चेरोकी भी थी, इस गाड़ी पर भी गायक को कई बार देखा गया था. Jeep cherokee 6 कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें डीप चेरी रेड क्रिस्टल पर्ल, ब्रिलियंट ब्लैक क्रिस्टल पर्ल, ब्राइट व्हाइट, ट्रू ब्लू पर्ल, ग्रेनाइट क्रिस्टल और बिलेट सिल्वर कलर शामिल हैं.
Mercedes BenZ A Class
केके की लिस्ट में मर्सिडीज बेंज ए क्लास भी शामिल थी हालांकि, इस लग्जरी गाड़ी का प्रोडक्शन कंपनी ने साल 2019 में ही बंद कर दिया था.
यह भी पढ़ें :-