दुनिया की महंगी और लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी पोर्शे (Porche) और वोडाफोन (Vodafone) जल्द ऐसी तकनीक लेकर आ रहे हैं जो एक्सीडेंट से पहले ड्राइवर को अलर्ट को एक्सीडेंट के खतरे को कम करेगा. इसके लिए इन्होंने HERE टेक्नोलॉजी के साथ हाथ मिलाया है. पोर्शे इसके लिए सटीक, रियल-टाइम को जानकर, 5G टेक्नोलॉजी और ट्रैफिक सिचुएशन के लोकलाइजेशन पर काम कर रही है.


मिलेगा अलर्ट
पोर्शे, वोडाफोन और हेयर टेक्नोलॉजी अभी रियल-टाइम ट्रैफिक वॉर्निंग सिस्टम पर काम कर रही हैं, जिससे ड्राइवर को खतरे का अलर्ट मिल सके और इस पर जल्द ही एक्शन लिया जा सके. इस वॉर्निंग सिस्टम की टेस्टिंग अभी जर्मनी के एल्डेनहोवन में वोडाफोन 5G मोबिलिटी लैब में हो रही है. इसे हर लिहाज से टेस्ट किया जा रहा है. 


हो रही टेस्टिंग
इस वॉर्निंग सिस्टम में पोजिशनिंग टेक्नोलॉजी, HD मैप्स और लाइव सेंस सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट का यूज कार चलाते समय सड़क पर खराब हालत का पता लगाएगा. ये सिस्टम ड्राइवर्स के फ्रंट-फेसिंग कैमरा वाले डिवाइस के साथ कनेक्ट होगा. लैब टेस्टिंग के बाद कंपनी इस सिस्टम को सड़क पर अलग-अलग स्थितियों के साथ टेस्ट करेगी.


ये है मकसद
इस खास टेक्नोलॉजी को लाने के पीछे का मकसद ऐसे एक्सीडेंट्स को रोकना और कम करना है, जिसे ड्राइवर नहीं देख पाते हैं या फिर उनके लिए देखना आसान नहीं होता है. कंपनी को उम्मीद है कि इस तकनीक के आने के बाद दुर्घटनाओं में काफी हद तक कमी आएगी. 


ये भी पढ़ें


Flying Car: इस देश में भरी पहली फ्लाइंग कार ने उड़ान, सिर्फ इतने मिनट में पहुंची एक शहर से दूसरे शहर


Best Selling Car: हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ Maruti Suzuki की इस कार ने जीता नंबर वन का खिताब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI