Porsche Panamera: पोर्शे की अगर सबसे सस्ती कार भी खरीदेंगे तो 80 लाख रुपए से ऊपर की ही आएगी. ऐसे में कंपनी खुद विज्ञापन देकर ये कहे कि पोर्शे आप सिर्फ 14 लाख रुपये में खरीद सकते हैं तो बुकिंग के लिए भगदड़ तो मचेगी ही. हुआ भी ऐसा ही, कंपनी ने जैसे ही विज्ञापन जारी किया कि पोर्शे सिर्फ 14 लाख रुपये में खरीद सकते हैं तो लाखों लोगों ने फटाफट कार की बुकिंग कर ली. हालांकि, बाद में कंपनी को एहसास हुआ की उसने विज्ञापन में कीमत गलत लिख दी है, तो बुकिंग करने वाले ग्राहकों से माफी मांगी और फिर उनकी बुकिंग अमाउंट वापस किया. वैसे जिस कार के लिए विज्ञापन दिया था उसकी असल कीमत 1.21 करोड़ रुपए है.


चीन में छपा विज्ञापन


उत्तरी चीन के एक शहर यिनचुआन में एक पोर्शे डीलर ने बेहद पॉपुलर 2023 पनामेरा मॉडल को 124,000 युआन यानि करीब 18,000 अमेरिकी डॉलर के प्राइस पर एक ऑनलाइन विज्ञापन में लिस्ट किया, जो कि इस कार की असल शुरुआती कीमत का केवल आठवां हिस्सा ही है. ब्लूमबर्ग के अनुसार थोड़ी ही देर में विज्ञापन को देखते ही इस कार खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और बहुत से लोग डीलर के पास पहुंच गए, तब लोगों को यह पता लगा कि यह एक फर्जी विज्ञापन है.  


कंपनी ने माफी मांगी


विज्ञापन को देखकर सैकड़ों लोगों में इस कार के लिए बुकिंग कर डाली और 911 युआन का एडवांस पेमेंट भी कर दिया. पोर्शे ने यह खुलासा किया है कि " यह लिस्टिंग रिटेल प्राइस कंपनी की एक गंभीर गलती थी." जर्मन निर्माता ने अपने इस विज्ञापन को बहुत जल्द ही हटा दिया था, लेकिन फिर भी चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर इस कार ब्रांड को काफी ट्रोल किया गया है. पोर्शे ने नाम न बताते हुए कहा कि, चीन में एक डीलर ने पनामेरा के लिए अग्रिम भुगतान करने वाले पहले ग्राहक से संपर्क किया था, और इस कार के लिए एक सकारात्मक बातचीत भी हो गई थी.


कौन सी है ये कार, कितना एवरेज


पोर्शे पैनामेरा में 4 पेट्रोल इंजन के विकल्प मिलते हैं, जिसमें 8 सिलेंडर वाले 2899 सीसी, 2999 सीसी, 3996 सीसी और 2894 सीसी इंजन शामिल हैं. इन सब के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. वैरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर पैनामेरा का माइलेज 10.75 kmpl है. पनामेरा एक 5 सीटर कार है.


यह भी पढ़ें :- इंपोर्टेड कारों का शौक हुआ महंगा, बजट 2023 में बढ़ाई गई कस्टम ड्यूटी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI