Porsche Cars: पोर्शे ने भारत में अपनी लग्जरी कार कायेन और कायेन कूपे फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया, जिनकी डिलीवरी भी कंपनी जल्द ही शुरू कर देगी. एक फेसलिफ्ट के तौर पर इसमें कई सारे बदलाव किये गए हैं, जिसके चलते इसके केबिन में कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं. 


एक्सटेरियर में क्या कुछ बदला?


इस लग्जरी कार के बाहरी डिजाइन में किये गए बदलाव की बात करें तो, इसके फ्रंट लुक में बदलाव देखने को मिलता है. जिसमें इसकी नयी एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट भी शामिल हैं. वहीं इसके पिछले हिस्से में भी बदलाव देखने को मिलता है, जोकि इसकी नंबर प्लेट के साथ किया गया है. जिसे टेल गेट से हटाकर पिछले बंपर पर सेट किया गया है. साथ ही इसके टेल गेट पर दी गयी कनेक्टेड लाइट में थोड़ा सुधार किया गया है और पोर्शे बैजिंग को बीच में लगाया गया है. 


इंटीरियर में क्या कुछ बदला?


सबसे बड़ा बदलाव इसके केबिन में देखने को मिलता है, जिसके डैशबोर्ड में अब ट्रिपल स्क्रीन दी गयीं हैं. जिसमें 12.6 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.9 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम भी दिया गया है, जोकि पैसेंजर के लिए ऑप्शनल के तौर पर दिया गया है. 


इंजन 


वहीं इंजन की बात करें तो, नयी कायेन और कायेन फेसलिफ्ट को अब केवल 3.0l ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी6 पेट्रोल इंजन के साथ देखा जा सकेगा. जिसे 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ये इंजन 353 ps की मैक्सिमम पावर और 500 NM का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. हालांकि ये देखना अभी बाकी है कि इसे इलेक्ट्रिक मोटर के साथ साथ हाइब्रिड ऑप्शन में पेश किया जाता है या नहीं. 


कीमत 


इन लग्जरी गाड़ियों की कीमत की बात करें तो, पोर्शे ने अपनी नई पोर्शे कायेन 2023 को 1.36 करोड़ रुपये और पोर्शे कायेन कूपे फेसलिफ्ट को 1.42 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया है. 


इनसे होगा मुकाबला 


पोर्शे की इन कारों से मुकाबला करने वालीं गाड़ियों में रेंज रोवर स्पोर्ट, ऑडी क्यू8 और मर्सिडीज-बेंज जीएलई जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें- Hyundai Exter AMT Full Review: हुंडई एक्सटर आपको खरीदनी चाहिए या नहीं? फुल रिव्यू पढ़ लीजिये सारी कंफ्यूजन दूर हो जाएगी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI