Porsche India: भारत में 2023 में पोर्शे के चमके सितारे, बेच डालीं अब तक की सबसे ज्यादा कारें
कंपनी अपने प्लान के मुताबिक, इस साल की पहली छमाही के अंदर ही पुणे और हैदराबाद में दो नए शोरूम खोलने की तैयारी कर रही है. मौजूदा समय में, कंपनी के देश भर में आठ डीलरशिप का संचालित करती है.
Porsche India: पोर्शे इंडिया ने हाल ही में समाप्त हुए 2023 (चालू वित्त वर्ष 2023) में 914 कारों की डिलीवरी करते हुए, भारत में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा सालाना बिक्री दर्ज की है. जोकि पिछले वित्त वर्ष 2022 में बिक्री हुए 779 यूनिट्स के मुकाबले 17 फीसद ज्यादा है. वहीं अगर 2021 के आंकड़ों से तुलना करें, तो 64 फीसद ज्यादा बिक्री हुई है. इस बिक्री में खासतौर से पिछले साल बिकी टायसन का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जोकि 113 यूनिट्स का था. इसके साथ साथ 911 स्पोर्ट्स कूप की 65 यूनिट्स का बिकना भी अपने आप में एक रिकॉर्ड रहा.
मौजूदा समय में, जर्मन ऑटोमेकर भारत में अपने कई मॉडल की बिक्री करती है, जो अलग अलग सेगेमेंट के हैं. जैसे 718, पॉपुलर 911, टायसन, मैकन, पनमेरा और केयेन के साथ साथ अन्य कई ऑप्शन भी हैं.
हाल ही में, पोर्श ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार पेश की है, जो इलेक्ट्रिक मैकन है. जिसमें दो और चार-पहिया-ड्राइव (2/4WD ) वेरिएंट शामिल हैं, जिसका पावर आउटपुट 408 hp मैकन 4 और 639 hp मैकन टर्बो है. इसकी कीमत 1.65 करोड़ रुपये, एक्स-शोरूम है. मैकन टर्बो की कार की बुकिंग 2024 की दूसरी छमाही में शुरू होने वाली डिलीवरी के साथ ही शुरू हो गई है.
कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि, 2023 कंपनी के लिए एक और शानदार साल साबित हुआ है. जिसमें हर एक मॉडल ने बिक्री में अच्छा योगदान दिया है. जिसके चलते यह सफलता 2024 के लिए एक पॉजिटिव बिक्री की तरफ इशारा कर रही है. जिसके चलते कंपनी आगे कई नई गाड़ियों की लॉन्चिंग और अपने नेटवर्क के विस्तार में बढ़ोतरी करेगी.
कंपनी अपने प्लान के मुताबिक, इस साल की पहली छमाही के अंदर ही पुणे और हैदराबाद में दो नए शोरूम खोलने की तैयारी कर रही है. मौजूदा समय में, कंपनी के देश भर में आठ डीलरशिप का संचालित करती है. अब इसे आगे बढ़ने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें -