Porsche Cayenne Booking: लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्श इंडिया ने अपनी न्यू जेनरेशन कायेन और कायेन कूप एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. कायेन डुओ को अब बिल्कुल नया एक्सटीरियर डिज़ाइन दिया गया है. इसमें नई चेसिस तकनीक और कई हाई-टेक फीचर्स दिए गए हैं. नई कायेन में नए बोनट, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप और 3डी डिजाइन वाले टेल लैंप को नए डिजाइन में तैयार किया गया है. पोर्श 2023 मॉडल के लिए तीन कलर ऑप्शंस उपलब्ध होंगे, इसमें 21 इंच, 22 इंच और 23 इंच के पहियों का विकल्प मिलेगा.
फीचर्स
पोर्शे ने 2023 कायेन एसयूवी को नए 12.6-इंच कर्व्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक अपडेटेड लेआउट के साथ एक बड़ा अपग्रेड दिया है. इसमें ऑप्शनल तौर पर एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD) भी दिया गया है. साथ ही इसमें 12.3 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है. इसके अलावा कंपनी ने पहली बार पैसेंजर सीट पर एंटरटेनमेंट के लिए एक 10.9 इंच की स्क्रीन भी दी है. यह स्क्रीन सुरक्षा की दृष्टि से ड्राइवर को दिखाई नहीं देती है.
इसका नया एयर क्वालिटी सिस्टम यह तय करता है कि एक महीन धूल का कण फिल्टर के जरिए अंदर न आए और केबिन का वातावरण एकदम प्योर हो. यह सिस्टम नेविगेशन इनफॉर्मेशन का उपयोग यह भी पता लगाने का काम करता है कि एयर रीसर्क्युलेशन को कब एक्टिवेट करने की जरूरत है.
पावरट्रेन
कायेन एसयूवी के लिए कई इंजन के विकल्प मौजूद हैं. स्टैंडर्ड कायेन में एक टर्बोचार्ज्ड 3.0-लीटर V6 इंजन मिलता है, जो 348 hp की पॉवर और 499 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. केयेने स्नो में एक नया और बड़ा 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलता है, जो 468 hp की पॉवर 599 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. हालांकि, 2023 केयेने कूप टर्बो जीटी में सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली इंजन मिलता है. इसमें एक ट्विन-टर्बो 4.0-ट्रे वी8 इंजन मिलता है जो 650 एचपी की पॉवर जेनरेट करता है. इसमें 304 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है.
कितनी है कीमत?
2023 कायेन की एक्स शोरूम कीमत 1.35 करोड़ रुपये और कायेन कूप एसयूवी की कीमत 1.41 करोड़ रुपये से शुरू होती है.
वॉल्वो एक्ससी 90 से होता है मुकाबला
पोर्श कायेन कूप एसयूवी का बाजार में वॉल्वो एक्ससी 90 से मुकाबला होता है. इसमें एक 2.0L का बीएस 6 पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का एकमात्र विकल्प मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 98.5 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पीएफसी से मिला 633 करोड़ का लोन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI