Porsche Macan Electric: पोर्शे मैकन इलेक्ट्रिक को इसी साल 2024 की शुरुआत में ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. जनवरी में जब इस कार को बाजार में लाया गया, तब ये इलेक्ट्रिक कार केवल टर्बो ईवी वेरिएंट के साथ ही मार्केट में आई थी. लेकिन अब इस लग्जरी कार के दो नए वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च किया गया है.


पोर्शे मैकन इलेक्ट्रिक के दो नए वेरिएंट्स


पोर्शे मैकन इलेक्ट्रिक के टर्बो ईवी वेरिएंट के बाद अब स्टैंडर्ड मैकन इलेक्ट्रिक और मैकन 4S इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लाया गया है. इन नए वेरिएंट्स के लिए कंपनी ने बुकिंग्स भी शुरू कर दी हैं. पोर्शे की ये इलेक्ट्रिक कार ICE वेरिएंट्स की तुलना में 26 लाख रुपये के करीब महंगी है.



पोर्शे मैकन इलेक्ट्रिक की कीमत


पोर्शे मैकन इलेक्ट्रिक के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 1.22 करोड़ रुपये है. यही इस गाड़ी का एंट्री-लेवल वेरिएंट भी है. वहीं मैकन 4S इलेक्ट्रिक वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 1.39 करोड़ रुपये रखी गई है. इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप-स्पेक मैकन टर्बो-इलेक्ट्रिक वेरिएंट की कीमत 1.69 करोड़ रुपये है.


पोर्शे की इलेक्ट्रिक कारों की रेंज


पोर्शे मैकन इलेक्ट्रिक का एंट्री-लेवल वेरिएंट केवल रियल-व्हील ड्राइव के सेट-अप के साथ आया है. वहीं नई मैकन 4S, स्टैंडर्ड और टर्बो वेरिएंट्स के बीच की कार है. मैकन 4S इलेक्ट्रिक में इलेक्ट्रॉनिकली पोर्शे ट्रैक्शन मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है, जो कि फ्रंट और रियर एक्सेल को कनवेंशनल ऑल-व्हील ड्राइव की तुलना में पांच गुना तेजी से पावर देता है.


मैकन इलेक्ट्रिक के स्पेसिफिकेशन


पोर्शे मैकन इलेक्ट्रिक RWD के एंट्री-लेवल वेरिएंट को 100 kWh के बैटरी पैक से पावर मिलती है. ये पावर रियल एक्सेल से जुड़े सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से आती है. इस मोटर को मैकन 4 से लिया गया है, जिससे 335 bhp की पावर मिलती है. वहीं लॉन्च कंट्रोल मोड में ये पावर बढ़कर 355 bhp हो जाती है. इस गाड़ी से 563 Nm का पीक टॉर्क मिलता है.


मैकन ईवी 5.7 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस कार की टॉप-स्पीड 220 kmph है. अगर इस कार की 4S से तुलना की जाए, तो इसका RWD वेरिएंट करीब 110 किलोग्राम हल्का है. इस वजह से ये कार और भी बेहतर रेंज दे पाती है. ये गाड़ी सिंगल चार्जिंग में 641 किलोमीटर की रेंज देती है.


ये भी पढ़ें


Best Two-Wheeler: इलेक्ट्रिक स्कूटर और पेट्रोल स्कूटर में कौन ज्यादा बेहतर? टू-व्हीलर लेने से पहले जान लें ये बात


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI