Porsche Taycan electric sports car Launch: पोर्शे ने भारत में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार टायकन लॉन्च की है. इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये से शुरू होती है. यह पोर्श की पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मॉडल कार है, जो चार सैलून मॉडल- टायकन, टायकन 4एस, टर्बो और टर्बो-एस में उपलब्ध होगी. इसके अलावा 4एस, टर्बो और टर्बो-एस वर्जन में एक 'क्रॉस टूरिस्मो' वेरिएंट भी उपलब्ध होगा.


टायकन में 79.2 kWh से 93.4 kWh तक की क्षमता वाली बैटरियां होंगी. यह कार 0-100 तक की स्पीड सिर्फ 2.8 सेकेंड से 5.4 सेकेंड में हासिल कर सकती है. वहीं, कंपनी का दावा है कि टायकन की मैक्सिमम बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 484 किलोमीटर की है यानी यह कार एक बार फुल चार्ज करने पर 484 किलोमीटर तक चल सकती है. कंपनी ने बताया है कि फास्ट चार्जर से टायकन सिर्फ 23 मिनट में 5% से 80% तक चार्ज हो सकती है.


Macan का लेटेस्ट वर्जन भी जारी



  • पोर्शे ने टायकन रेंज लॉन्च करने के साथ ही अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी मैकन (Macan) का नवीनतम संस्करण भी जारी किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 83.21 लाख रुपये है. लेटेस्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी मैकन तीन वैरिएंट- मैकन, मैकन एस और मैकन जीटीएस में उपलब्ध होगी.

  • मैकन वैरिएंट में 195 kW की पावर वाला चार-सिलेंडर इंजन दिया गया है. कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार सिर्फ 6.2 सेकंड हासिल कर सकती है, इसकी मैक्सिमम स्पीड 232 किमी/घंटा है. 

  • वहीं, Macan S में 2.9 लीटर-इंजन है, जो 280 kW पावर जनरेट करता है. Macan S कार 4.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार हासिल करने में सक्षम है. 

  • Macan की GTS वेरिएंट एक टॉप वेरिएंट है। Macan GTS में 2.9 लीटर बिटुर्बो इंजन है, जो 324 kW पावर जनरेट करता है। यह कार 4.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड हालिस कर सकती है.


टेस्ला से होगी टक्कर!
एलन मस्क की कार कंपनी टेस्ला भी जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली है, ऐसे में माना जा रहा है कि पोर्शे की टायकन रेंज को टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों से टक्कर मिल सकती है क्योंकि टेस्ला कार इसके मुकाबले कम बजट में ग्राहकों का लग्जरी फील दे सकती हैं। 


यह भी पढ़ें-


Honda SUV: जल्द भारत आएंगी होंडा की ZR-V और BR-V एसयूवी कारें, जानें इनके बारे में सब कुछ
New Audi Q5 Review: शानदार लुक, लेटेस्ट फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन है ऑडी की ये नई SUV


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI