Porsche Panamera GTS: 302 किमी की टॉप स्पीड के साथ आ गई पोर्शे की नई कार, जानें कितनी है कीमत
पोर्शे ने अपनी नई कार Porsche Panamera gts को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 2.34 करोड़ रुपये रखी गई है. इसमें एक नया इंजन भी दिया गया है.

Porsche Panamera GTS: लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्शे ने अपनी एक नई कार को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस कार का नाम Porsche Panamera GTS है. वहीं ये कार 302 किमी के टॉप स्पीड के साथ लॉन्च की गई है. वहीं ये एक अपडेटेड मॉडल है. कंपनी ने 2021 में इस कार को देश में 1.6 करोड़ रुपये की कीमत में उतारा था.
क्या हुए बदलाव
The Porsche Panamera has redefined the luxury sedan segment, uniquely combining smooth driving comfort with the characteristics of a Porsche sports car.
— Porsche India (@Porsche_India) July 18, 2024
Now the Panamera GTS joins the Porsche India line up.
See more : https://t.co/bXgBunHJ7V#Porsche #Porscheindia #panamera pic.twitter.com/zyA8Xagpd5
जानकारी के अनुसार पोर्शे ने अपनी इस नई लग्जरी कार में एक नया इंजन दिया हुआ है. Porsche Panamera GTS में 4.0 लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया गया है. ये इंजन 500 एचपी की अधिकतम पावर जनरेट करता है. ये पावर पिछने वाले मॉडल से 20 एचपी ज्यादा है. इसके अलावा कंपनी के अनुसार ये कार महज 3.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. साथ ही इसमें 302 किमी की टॉप स्पीड भी प्रदान कराई गई है. हालांकि स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले ये कार 10 एमएम नीची हो गई है.
डिजाइन
अब Porsche Panamera GTS कार के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इस कार में एक नया ब्लैक जीटीएस लोगो कार के साइड और रियर में उपलब्ध कराया है. साथ ही इसमें एक यूनिक फ्रंट सेक्शन भी दिया गया है. इसके अलावा इस कार में एक डॉर्क टिंटेड एलईडी हेडलैंप और टेललैंप दी गई है. वहीं इसमें एक रेड ब्रेक कैलिपर भी मौजूद है. वहीं इसका ओवरऑल लुक काफी यूनिक दिया गया है.
फीचर्स
Porsche Panamera GTS कार के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें कंपनी ने 21 इंच का टर्बो सी सेंटर-लॉक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसके अलावा इस कार में नया ऑर्मरेस्ट, नए डोर पैनल और सेंटर पैनल दिए गए हैं. पोर्शे कार्मिन रेड और स्लेट ग्रे नियो रंगों में एक शानदार इंटीरियर पैकेज दे रही है. साथ ही कार में कॉर्बन मैट इंटीरियर पैकेज भी दिया गया है. इस कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयरबैग, एडीएएस सिस्टम जैसे और भी आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं.
कीमत
जानकारी के मुताबिक पोर्शे (Porsche) ने अपनी इस नई कार की एक्स शोरूम कीमत 2.34 करोड़ रुपये रखी है. वहीं कंपनी के अनुसार इस कार की डिलीवरी इस साल के अंत या 2025 की शुरूआत में शुरू की जा सकती है. हालांकि कार में कंपनी ने हाइब्रिड इंजन नहीं उपलब्ध कराया है.
यह भी पढ़ें: Toyota Fortuner जैसी बड़ी एसयूवी में क्यों नहीं मिलता सनरूफ, सामने आई बड़ी वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

