पॉवरफुल इंजन, 2.1 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड; रफ्तार की बादशाह है Porsche की ये कार
Taycan Turbo GT टर्बो, एस वेरिएंट की तुलना में केवल 2.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने में सक्षम है. पोर्शे टायकन टर्बो जीटी कंपनी की अब तक की सबसे शक्तिशाली कार भी है.
Porsche Taycan: जर्मन ऑटोमेकर कंपनी पोर्शे स्पोर्ट्स और सुपर कार के लिए जानी जाती है, ये कारें अपनी गति, डिजाइन और पॉवरफुल इंजन के लिए पूरी दुनिया में फेमस हैं. Porsche की कारें बहुत महंगी होती हैं, इनकी कीमत करोड़ों में होती है, इसलिए कुछ लोग ही अफोर्ड कर पाते हैं.
इन दिनों पोर्शे कार चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि इसी गाड़ी से पुणे में एक बड़े उद्योगपति के एक नाबालिग लड़के ने दो आईटी प्रोफेशनल को कुचल दिया था. जिसके बाद उन दोनों की ही मौत हो गई. आज हम आपको इस कार के फीचर्स, प्राइस और पॉवरफुल इंजन के बारे में बताने वाले हैं, तो चलिए स्टार्ट करते हैं.
क्या है Porsche Taycan Turbo GT की खासियत?
पोर्शे टायकन टर्बो जीटी में कार्बन सिरेमिक ब्रेक और 21 इंच के फोर्ज्ड व्हील्स हैं, जो टर्बो एस की तुलना में बेहद हल्के हैं. पहिए पिरेली पी जीरो ट्रोफियो आर टायर के साथ लिपटे हुए हैं. इसमें स्पेसिफिक ट्यूनिंग के साथ स्टैंडर्ड रूप में पोर्श का एक्टिव राइड सस्पेंशन के साथ मिलता है, जबकि एयरो ब्लेड के साथ एक नया फ्रंट स्पॉइलर और एडेप्टिव रियर स्पॉइलर के ऊपर एक फ्लैप भी इस ईवी के लिए स्टैंडर्ड मौजूद है. इसके अलावा Taycan Turbo GT को एक अंडरबॉडी एयर डिफ्लेक्टर और नया फ्रंट डिफ्यूजर दिया गया है.
इंजन और परफॉरमेंस?
Taycan Turbo GT टर्बो, एस वेरिएंट की तुलना में केवल 2.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने में सक्षम है. पोर्शे टायकन टर्बो जीटी कंपनी की अब तक की सबसे शक्तिशाली कार भी है. ये स्टैंडर्ड रूप में 766 बीएचपी पीक पॉवर जनरेट करती है, जिसे नए अटैक मोड फंक्शन के साथ 1,005 बीएचपी तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही, Taycan Turbo GT 1,344 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है. ये इलेक्ट्रिक कार 305 किमी प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है. भारत में पोर्शे टायकन की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.61 करोड़ रुपये से लेकर 2.44 करोड़ रुपये तक है.
ब्रेकिंग सिस्टम?
अपनी अविश्वसनीय गति से मेल खाने के लिए, टर्बो एस हाई-परफॉरमेंस ब्रेक से लैस है. पोर्श सिरेमिक कम्पोजिट ब्रेक (पीसीसीबी) असाधारण रोकने की शक्ति प्रदान करते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि कार जितनी तेजी से आगे बढ़ती है उतनी ही तेजी से रुक भी सकती है.
यह भी पढ़ें -