Porsche Car: जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी पोर्शे अब पोर्शे केयेन कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लेन की तैयारी कर चुकी है और अगली साल यानि 2024 में इस कार को लॉन्च करेगी. इस इलेक्ट्रिक वेरिएंट का मुकाबला किन कारों से होगा? और इस इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ खास होगा? आगे हम इस आने वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की जानकारी देने जा रहे हैं.


डिजायन


पोर्शे केयेन के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की बात करें तो, फ्रंट एयर इंटेक पर प्लैटिनम फिनिश, 21 इंच मिक्स्ड मेटल पहिये, पीछे 'पोर्शे' की ब्रांडिंग, ब्लैक साइड विंडो, स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट सिस्टम, डायनेमिक लाइट सिस्टम के साथ LED हेडलैम्प्स के साथ इसका लुक देखते ही बनता है. इस कार को पांच रंगों (महोगनी, कैरारा व्हाइट, जेट ब्लैक, क्रेयॉन और मूनलाइट ब्लू) में उपलब्ध कराया जायेगा.


पावर पैक


इस कार को पावर देने के लिए 100kWh के दमदार बैटरी पैक के साथ, दो सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर मौजूद है. जो इस कार को 603hp की अधिकतम पावर और 1001Nm का हाइएस्ट टॉर्क देने में सक्षम है. इसे वन-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इस कार को ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया जायेगा. इसके अलावा ये कार केवल 25 मिनट में 5 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.


फीचर्स


इस इलेक्ट्रिक लग्जरी कार में एक शानदार केबिन जिसमें सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल (ACC), की-लेस एंट्री, रियर AC वेंट और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्टेड 10.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. वहीं सेफ्टी फीचर्स के तौर पर छह एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, EBD और क्रैश सेंसर भी मौजूद हैं.


कीमत


नई पोर्शे केयेन की कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन अनुमान के मुताबिक, इसे 60 से 80 लाख रुपये के बीच बाजार में उतारा जा सकता है.


इनसे होगा मुकाबला


नई पोर्शे केयेन का मुकाबला बीएमडब्ल्यू, लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट, मर्सेडीज-बेंज ऑडी की इस रेंज की कारों से होगा है.


यह भी पढ़ें- ओकाया ने लॉन्च किया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें कीमत और खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI