Power Petrol Vs Petrol: अक्सर पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाते समय आपने देखा होगा कि एक में नॉर्मल पेट्रोल मिलता है और दूसरे में पावर पेट्रोल. लेकिन क्या आपको पता है कि पावर पेट्रोल और नॉर्मल पेट्रोल में क्या अंतर होता है. वहीं पावर पेट्रोल और नॉर्मल पेट्रोल में कौन सा ईंधन व्हीकल में भरवाना सही होता है, इसके बारे में भी कई लोगों को नहीं पता है. साथ ही आपको बताएंगे कि आखिर सच में पावर पेट्रोल व्हीकल के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है कि नहीं. आइए जानते हैं विस्तार से.


क्या होता है पावर पेट्रोल?


आपको बता दें कि पेट्रोल पंप पर अलग-अलग प्रकार के ईंधन होते हैं जिनकी कीमत भी अलग-अलग होती है. ऐसे में माना जाता है कि जो ज्यादा महंगा है वह प्रोडक्ट ज्यादा अच्छा होगा. ऐसे में ज्यादा महंगा पेट्रोल भी नॉर्मल पेट्रोल से ज्यादा बेहतर होना चाहिए. इसके अलावा पावर पेट्रोल को कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है. कई जगहों पर पावर पेट्रोल को एक्स्ट्रा माइल और स्पीड और हाई स्पीड जैसे नामों से जाना जाता है. ऐसे में यह तीनों ही पावर पेट्रोल के नाम होते हैं.


क्या है अंतर?


नॉर्मल पेट्रोल और पावर पेट्रोल में कई अंतर होते हैं. दरअसल, पावर पेट्रोल में ऑक्टाइन की मात्रा अधिक होती है. बताते चलें कि नॉर्मल पेट्रोल में ऑक्टाइन रेटिंग 87 तक होती है. वहीं पावर पेट्रोल में ऑक्टाइन रेटिंग 91 से 94 तक जाती है.


अब आप सोच रहे होंगे कि यह ऑक्टाइन क्या होता है. दरअसल, पावर पेट्रोल में अधिक ऑक्टाइन होता है जो पेट्रोल इंजन में इंजन-नौकिंग और डेटोनेटिंग को कम करने में मदद करता है. यह आपके इंजन से आने वाली आवाज को भी कम करता है. वहीं ज्यादा ऑक्टाइन की सहायता से आपके वाहन का इंजन अपनी पूरी क्षमता से कार्य करने लगता है.


क्या होते हैं पावर पेट्रोल के बेनिफिट्स?


हालांकि पावर पेट्रोल नॉर्मल पेट्रोल से महंगा होता है लेकिन इस पेट्रोल के कई बेनिफिट्स भी होते हैं. पावर पेट्रोल को वाहन में इस्तेमाल करने से आपकी गाड़ी ज्यादा माइलेज देना शुरु कर देगी. इसके अलावा आपका वाहन पहले से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने लगेगा. पावर पेट्रोल की मदद से ठंड़ के मौसम में भी आपकी गाड़ी आसानी से स्टार्ट हो जाएगी. ऐसे और भी कई बेनिफिट्स होते हैं पावर पेट्रोल के. लेकिन इसकी कीमत नॉर्मल पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा होती है.


यह भी पढ़ें: नई Hyundai Creta का रिव्यू, क्या टर्बो मॉडल है ज्यादा महंगा? जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI