(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूटिलिटी व्हीकल सेंगमेंट: Hyundai और Kia ने पहली बार मारुति सुजुकी को पछाड़ा
कारों की बिक्री में Hyundai Motor India का दबदबा बढ़ता जा रहा है. अप्रैल में प्रत्येक तीन में से एक यूवी कार ह्यूदै की बिकी. इस सेग्मेंट में 2020-21 के पूरे साल में दस लाख से ज्यादा यूवी की ब्रिकी हुई जो भारतीय मोटर बाजार के विकास के लिए शुभ संकेत है.
utility vehicle यूटिलिटी व्हीकल सेंगमेंट में ह्यूंदै का दबदबा तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर उसने यूटिलिटी सेग्मेंट वाहन में सुजुकी को पीछे छोड़ दिया है. इस सेग्मेंट में वह भारतीय बाजार का लीडर बनता हुआ दिख रहा है. हालांकि सभी वाहनों को मिलाकर सुजुकी का दबदबा कायम है. भारी प्रतिद्वंद्विता वाले यूवी के बाजार में Hyundai Motor India अपनी ग्रुप कंपनी Kia Motors के साथ अप्रैल में सबसे ज्यादा बिकने वाली कंपनी बन गई. अप्रैल में प्रत्येक तीन में से एक यूवी कार ह्यूदै की बिकी. इस सेग्मेंट में 2020-21 के पूरे साल में दस लाख से ज्यादा यूवी की ब्रिकी हुई जो भारतीय मोटर बाजार के विकास के लिए शुभ संकेत है.
Hyundai और किया ने मिलकर पहली बार सबसे ज्यादा कारें बेचीं
मई में लगभग पूरे देश में लॉकडाउन लग गया जिसके बाद कई कंपनियों के सेल्स पर असर पड़ा. Hyundai और उसकी सहयोगी ब्रांड Kia का प्रोडक्शन बंद करना पड़ा. दोनों कंपनी दक्षिण कोरिया की मोटर कंपनी है. Hyundai Motor और किया ने मिलकर पहली बार सभी तरह के पैसेंजर वाहनों के सेल्स में मारूति सुजुकी को पीछे कर दिया है. मई में Maruti Suzuki India Ltd (MSIL) ने घरेलू बाजार में 32,903 कारों की बिक्री की तो कोरियन कंपनी ने सभी तरह की अपनी 36,051 कारों को बेचने में कामयाब रही. हालांकि कोरियन कंपनी की ज्यादातर कार एसयूवी सेग्मेंट में बिकी.
पर्सनल व्हीकल में मारूति का दबदबा कायम
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कारों की बिक्री का यह रुझान स्थिति सामान्य होने के बाद कैसा रहता है. क्योंकि मई में लगभग सभी रिटेल बंद रहे औऱ मारूति ने ह्यूदै से पहले अपने प्रोडक्शन यूनिट को बंद कर दिया था. अप्रैल 2021 में MSIL पर्सनल व्हीकल सेल्स में सबसे आगे रहा. उसने इस सेग्मेंट 32,903 कारें बेची जबकि ह्यूदै मोटर ने 25,001 कारें बेची. ह्यूदै की सिस्टर कार किया की बिक्री 11,050 रही. दूसरी ओर यूटिलिटी व्हीकल में ह्यूदै मोटर की 12367 और किया की 11,050 कारें बिकी जबकि मारूति की इस सेग्मेंट 6355 कारें बिकी.