आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. पीएम मोदी पूरे 70 साल के हो गए हैं. लेकिन उनकी एक्टिवनेस और एनर्जी को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. इस उम्र में भी वो दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं. सर्दी हो, बारिश हो या गर्मी पीएम देश के हर कोने में जाकर रैलियां करते हैं. ऐसे में कई बार उन्हें लंबा सफर तय करना पड़ता है. कई ऐसे इलाके होते हैं जो सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक होते हैं फिर भी पीएम मोदी खतरा मोल लेते हुए इन इलाकों में जाते हैं. लोगों से जुड़ने की कोशिश करते हैं. हालांकि इस दौरान पीएम की सुरक्षा में एसपीजी के कमांडो तैनात रहते हैं. लेकिन जब प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से सफर करते हैं तो उनकी दमदार कार उनकी सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती हैं.


प्रधानमंत्री के काफिले में दो बख्तरबंद बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज सेडान, छह बीएमडब्ल्यू एक्स 5 और एक मर्सिडीज बेंज एम्बुलेंस सहित एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां शामिल होती हैं. इसके अलावा एक टाटा सफारी जैमर भी काफिले के साथ चलता है. पीएम मोदी जिस कार से सफर करते हैं वो बेहद सुरक्षित होती है. इन कारों पर किसी गोलीबारी, बम धमाके या रसायनिक हमले का भी असर नहीं होता. आज हम आपको पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात उन कारों के बार में बता रहें हैं जिनसे वो सफर करते हैं. आइये जानते हैं क्या है इनमें खास

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर जिस कार में सफर करते हैं वो है BMW 7 Series 760 Li High Security Edition कार. बीएमडब्ल्यू की इस कार को दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक माना जाता है. इस कार पर बम धमाकों, गोलियों और किसी तरह के कैमिकल अटैक का असर नहीं होता है. कार में 20-इंच का बुलेट प्रूफ टायर दिया होता है जिसपर गोलियों का भी असर नहीं होता है. यह कार सिर्फ 3.7 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6-लीटर, M Performance Twin Power Turbo 12-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 601 bhp की मैक्सिमम पावर और 800 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी कीमत करीब 2.14 करोड़ है लेकिन पीएम मोदी के लिए इसे कस्टमाइज करवाने के बाद ये करीब 10.45 करोड़ की हो जाती है.


रेंज रोवर सेंटिनेल- प्रधानमंत्री मोदी को आपने कई बार Range Rover से भी सफर करते हुए देखा होगा. ये कार रेंज रोवर का आर्म्ड वर्जन है. सुरक्षा के लिहाज से ये कार काफी दमदार है. इस कार पर बम धमाकों और कैमिकल अटैक का भी असर नहीं होता है. रेंज रोवर सेंटिनेल में VR8 बैलिस्टिक सुरक्षा दी गई है. इस कार में 5.0-लीटर का सुपरचार्ज्ड V8 इंजन लगा है, जो 375bhp की पावर और 508Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. कार की स्पीड 218 किलोमीटर प्रति घंटे है. इसकी कीमत करीब 3 करोड़ है.


लैंड क्रूज़र- सुरक्षा के लिहाज से प्रधानमंत्री की कार Land Cruiser भी काफी दमदार है. ये एक शानदार और बेहद पावरफुल एसयूवी है. पीएम की सुरक्षा में तैनात इस कार को खास तौर से डिजाइन किया गया है. कार पर गोली-बारूद के हमले और ग्रेनेड धमाकों का कोई असर नहीं होता है. कई देशों के राजनेता भी इस कार का इस्तेमाल करते हैं. इस एसयूवी की कीमत करीब 2 करोड़ है.


महिंद्रा स्कोर्पियो- प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिहाज से उनके काफिले में कारों का बड़ा कलेक्शन होता है. एक से एक मंहगी और शानदार कार प्रधानमंत्री के सफर के लिए तैयार होती हैं. इस कलेक्शन में Mahindra Scorpio भी शामिल है. आपने कई बार पीए के इस कार से सफर करते देखा होगा. पीएम की सुरक्षा के लिहाज से इस कार को कस्टमाइज किया गया है. इस Scorpio में 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया गया है, जो 120 bhp की पावर और 280 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कार के इंजन की बात करें तो ये 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. पीएम की सुरक्षा में तैनात इस एसयूवी पर किसी तरह के हमले का कोई असर नहीं होता. इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 11.98 लाख रुपये है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI