Praviag Defy Electric SUV: बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप कंपनी Praviag Dynamics भारतीय बाजार के लिए अपनी पहली इलेक्ट्रिक पेशकश तैयार कर रही है, जिसका नाम Defy रखा गया है. Pravaig ने पहले एक इलेक्ट्रिक सेडान का प्रदर्शन किया था लेकिन वह एक प्रोटोटाइप थी और Defy एक तैयार लग्जरी SUV है, जिसे इसी नवंबर महीने की 25 तारीख को लॉन्च किया जाना है. Defy एक बड़े साइज की SUV है और इसका उद्देश्य एक फ्लैगशिप SUV की सभी विशेषताओं को कम कीमत पर लग्ज़री SUVs के समान खूबियों के साथ पेश करना है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को डायरेक्ट टू कंज्यूमर रिटेल मॉडल के जरिए बेचा जाएगा.


क्या होगी खासियत?


Defy में एक बड़ा बैटरी पैक और यह एक ऑल व्हील ड्राइव वाले एक डुअल-मोटर लेआउट के साथ आएगी. इसका रेंडरिंग शार्प स्टाइल को दिखाता है, लेकिन एक क्रॉसओवर होने के बजाय यह SUV शानदार लुक के साथ एक वाइड और मस्कुलर डिज़ाइन के साथ आती है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में एक बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल डिस्प्ले और डेवियलेट साउंड सिस्टम के साथ ऑटोनॉमस सहित कई फीचर्स देखने को मिलेंगे. डेवियलेट एक फ्रांसीसी कंपनी है जो प्रीमियम ऑडियो सिस्टम बनाती है.


फीचर्स


आधुनिक समय की इलेक्ट्रिक एसयूवी की तरह, इसे बनाने के लिए ओटीए अपडेट के साथ सॉफ्टवेयर बेस्ड फीचर्स और कॉस्टमाइजेशन पर ध्यान केंद्रित किया गया है, लेकिन इसके साथ ही, इसे भविष्य में 5 जी से 6 जी पर आसानी से अपग्रेड करने की क्षमता और लेटेस्ट तकनीक के साथ अपडेट भी किया जा सकता है. वैकल्पिक लग्ज़री फ़ीचर के तौर पर इसमें फोल्ड-आउट टेबल होंगे जबकि डेफी में कैप्टन सीट लेआउट भी देखने को मिलेगा.


पॉवरट्रेन


रेंज के हिसाब से देखें तो यह एसयूवी रियल टाइम में, 500 किमी से ऊपर की रेंज दे सकती है, जबकि पॉवर की बात की जाए तो यह 400 bhp की पॉवर जेनरेट कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा है. इस इलेक्ट्रिक SUV में 400V आर्किटेक्चर है जो V2L और कई विभिन्न फीचर्स को सपोर्ट करता है. चार्जिंग टाइम के मामले में, डेफी में फास्ट-चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है जिसका मतलब है कि इसकी बैटरी मात्र 30 मिनट में रिचार्ज हो जाती है.


कब होगी लॉन्च?


प्रवीग एक अलग तरीके से कारों की सर्विस और तकनीकी फीचर्स के लिए हाई क्वॉलिटी प्राइवेसी पर भी काम कर रही है. 25 नवंबर को लॉन्च के समय इसके बारे अधिक डिटेल्स और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया जाएगा.


यह भी पढ़ें :- Car Safety Features: सीटबेल्ट के बिना एयरबैग्स भी नहीं बचा सकते आपकी जान है, जानें कैसे करता है काम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI