Pravaig Defy: प्रवेग डायनेमिक्स ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी, प्रवेग डेफी को हाल ही में पेश किया था. अब कंपनी ने इसके नए कार्बन फाइबर वेरिएंट की झलक ट्विटर पर शेयर की है. कंपनी इस कार में कार्बन फाइबर पैनल का प्रयोग किया है, ताकि इसके वजन में कमी लायी जा सके. इसलिए इस कार को 'डेफी कार्बन पैकेज' नाम दिया गया है.


रेंज रोवर के जैसा है प्रवैग डेफी इलेक्ट्रिक का लुक


इस इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन की बात करें तो इसका लुक रेंज रोवर से काफी मिलता जुलता है. इस SUV में क्लैमशेल हुड, चौड़ी डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL), LED हेडलाइट्स, क्लोज-ऑफ ग्रिल और ढलान वाली छत, वहीं इसके किनारों पर आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs), फ्लश-फिटेड दरवाजे के हैंडल, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिजाइनर अलॉय व्हील भी मौजूद हैं. कार की बैक साइड में कनेक्टेड LED टेललाइट्स के साथ रूफ माउंटेड स्पॉयलर का प्रयोग किया गया है.


मिलेगी फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी


प्रवेग डेफी में 90.2kWh की बैटरी पैक के साथ, डुअल-मोटर सेटअप दिया जायेगा. जो 402hp की मैक्सिमम पावर और 620Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम होगा. इसकी टॉप स्पीड 210 kmph की होगी और सिंगल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक कार 500 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी. इस कार में दी जाने वाली फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से इस कार को केवल 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा.


प्रवैग डेफी इलेक्ट्रिक SUV फीचर्स


इस इलेक्ट्रिक कार में ड्यूल-टोन डैशबोर्ड के साथ प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, स्प्लिट-टाइप सनरूफ, पीछे के यात्रियों के लिए आरामदायक सीट्स, एयर प्यूरीफायर, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, वाई-फाई कनेक्टिविटी और 15.6 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट पैनल के साथ, बड़ा केबिन भी दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इसमें कई एयरबैग भी दिए जायेंगे. इसके अलावा कंपनी इस SUV कार के एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस तकनीक (ADAS) से लैस होने का भी दावा कर रही हैय


कीमत?


कंपनी इस वेरिएंट को अगले साल लॉन्च करेगीय उम्मीद की जा रही है. कि इस कार की कीमत लगभग 39.5 लाख रुपये हो सकती है. इसकी बुकिंग शुरू कर दी गयी है. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें- Safest Cars in India: भारत में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ, '10 लाख रुपये के बजट' में मिलती हैं ये कारें, देखें डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI