Premium Bus Service: एसी, वाई-फाई और कई वर्ल्ड क्लास फीचर, ओला-उबर को मात देंगी इस शहर की बसें
World Class Bus Service: दिल्ली देश की राजधानी है. यहां का पब्लिक ट्रांसपोर्ट पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेफ, कम्फर्टेबल और टाइम का पंक्चुअल होना चाहिए. जैसा कि दुनिया के अन्य देशों के शहरों में है.
![Premium Bus Service: एसी, वाई-फाई और कई वर्ल्ड क्लास फीचर, ओला-उबर को मात देंगी इस शहर की बसें Premium bus service in delhi may start soon what facilities will be provided in this service check the details here Premium Bus Service: एसी, वाई-फाई और कई वर्ल्ड क्लास फीचर, ओला-उबर को मात देंगी इस शहर की बसें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/20e3a1f21f38f063feaa5884cf7618251683600449050551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Premium Public Transport in Delhi: इकनोमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, दिल्ली सरकार एक नई स्कीम लाने जा रही है. जिसके मुताबिक दिल्ली में प्रीमियम बसों को चलाया जायेगा. ये बसें बेहद खास होंगी, जिन्हें इसमें यात्रा करने वाले अपनी सीट को एक ऐप के जरिये मोबाइल से भी बुक कर सकेंगे.
पैनिक बटन और एसी जैसे फीचर्स से होगी लैस
इन बसों में वाईफाई, सीसीटीवी कैमरा, पैनिक बटन और एसी जैसी सुविधाएं होंगी. इन बसों को चलाने का पहला उद्देश्य मिडिल क्लास और अपर मिडिल क्लास यात्रियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है.
टिकट की कीमत
इन बसों में यात्रा करने के लिए डीटीसी बसों के मुकाबले ज्यादा पैसे देने होंगे. हालांकि ये मार्केट के हिसाब से ही होंगे. इसके अलावा इन बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा वाली स्कीम लागू नहीं होगी और न ही इन बसों में कोई यात्री खड़ा होकर जा सकेगा.
वर्ल्ड क्लास पब्लिक ट्रांसपोर्ट
दिल्ली देश की राजधानी है. इसलिए यहां का पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी वर्ल्ड क्लास लेवल का होना जरुरी है. जैसा कि दुनिया के अन्य देशों के शहरों में है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेफ कम्फर्टेबल और टाइम का पंक्चुअल होना चाहिए.
प्राइवेट संस्थाओं द्वारा संचालित की जाएंगी बसें
दिल्ली सरकार द्वारा लायी जाने वाली इस स्कीम के तहत इन बसों का संचालन प्राइवेट एग्रीगेटर्स द्वारा किया जायेगा. जिन्हें दिल्ली सरकार की तरफ से लाइसेंस दिया जायेगा. जिसके लिए उन्हें सरकार को इसकी फीस देनी होगी. वहीं इस स्कीम के तहत ऐसी सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों को यूज किया जा सकेगा, जो तीन साल से ज्यादा पुरानी नहीं होंगी. इसके अलावा इस स्कीम में यूज होने वाली इलेक्ट्रिक बसों की लाइसेंस फीस माफ़ कर दी जाएगी.
एलजी से अप्रूव होना बाकी
इस स्कीम के लिए एलजी की स्वीकृति मिलनी बाकी है, जिसके लिए दिल्ली सरकार की तरफ से फाइल भेज दी गयी है. साथ ही पब्लिक का फीडबैक लेने के लिए पालिसी को जल्द हो ऑनलाइन शेयर किया जायेगा.
यह भी पढ़ें :- कुछ ही महीनों में आने वाली है मारुति सुजुकी इंगेज एमपीवी, इन खूबियों से होगी लैस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)