Premium Sports Bike Price Hike: स्पोर्ट्स टू-व्हीलर निर्माता कंपनी डुकाटी नयी साल से अपनी मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ाने वाली है. कंपनी ने इस बात की घोषणा भी कर दी है, लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि कंपनी अपने वाहनों की कीमत में कितनी बढ़ोत्तरी करेगी.


कीमत बढ़ाने की वजह


डुकाटी ने इसकी वजह कच्चे माल और उत्पादन लागत की कीमतों में हो रही वृद्धि को बताया है. कंपनी के अनुसार वह काफी समय से कीमतों को स्थिर रखने की कोशिश कर रही थी. जिसकी वजह से कंपनी पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा था. इसलिए अब कंपनी को कीमत बढ़ाने का फैसला करना पड़ा. कंपनी की तरफ से जो बढ़ोत्तरी की जाएगी वो नई दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, कोच्चि, हैदराबाद और कोलकाता में मौजूद डीलरशिप के जरिये, कंपनी के सभी मॉडलों और वेरिएंट पर लागू की जाएगी.


डुकाटी डेजर्ट-एक्स 


कंपनी ने हाल ही में अपनी ऑफ रोड बाइक Ducati DesertX की भारत में लॉन्चिंग की थी. जिसकी कीमत 17.91 लाख रुपये हैं. इस एडवेंचर बाइक में 937cc का एल-ट्विन इंजन के अलावा LED DRL के साथ ट्विन एलईडी हेडलाइट्स, 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले, मल्टीपल राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं. ये बाइक स्टार व्हाइट सिल्क रंग में मौजूद है.


डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 S


इस बाइक को भी हाल ही में लॉन्च किया गया था. ये भी लग्जरी और प्रीमियम बाइक है. भारत में इस मोटरसाइकिल की कीमत 26.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस बाइक के पावर की बात करें तो, इसमें 1,158cc सीसी का पावरफुल इंजन मिलता है. जो 10,750rpm पर 167.6bhp की अधिकतम पावर और 8,750rpm पर 121Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है.


अन्य विकल्प


डुकाटी की बढ़ती कीमतों को देखते हुए आप अन्य विकल्प पर भी विचार कर सकते हैं. जिसमें ट्रायम्फ टाइगर 900 बाइक भी शामिल है. 888cc की ये दमदार बाइक करीब पंद्रह लाख रुपये की कीमत में मौजूद है. इसके अलावा लगभग इसी रेंज में मौजूद, होंडा अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक भी 1082.96 cc वाले दमदार इंजन के साथ मौजूद है. ये स्पोर्ट्स बाइक भी ऑफ रोड लंबे टूर के लिए शानदार अनुभव देती है.


यह भी पढ़ें :- साल के अंतिम दिनों में ये कार कंपनियां दे रही हैं तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स, कर सकते हैं लाखों की बचत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI