अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कारों के भी बहुत बड़े शौकीन हैं. इसका एक नजारा उस समय देखने को मिला जब बाइडेन फोर्ड कंपनी के नए इलेक्ट्रिक ट्रक F-150 Lightning चलाते दिखे. फोर्ड अपने इस नए इलेक्ट्रिक ट्रक को कल दुनिया के सामने पेश करेगा. बाइडेन ने इस कार को चलाते हुए अपना एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया. साथ ही उन्होंने लिखा, "तैयार हो जाइए दोस्तों, 21वीं सदी की इस प्रतिस्पर्धा में हम विजयी साबित होंगे."



दरअसल राष्ट्रपति जो बाइडेन मिशिगन के डियरर्बोर्न स्थित फोर्ड की शाइनिंग फैक्टरी में पहुंचे थे. जहां लॉन्च से पहले उन्होंने F-150 की टेस्ट ड्राइव की. इस दौरान उनके साथ केवल एक सीक्रेट सर्विस एजेंट कार में मौजूद था. ड्राइव के बाद बाइडेन ने फोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित भी किया. जिसकी शुरुआत उन्होंने शानदार अंदाज में अपना परिचय देते हुए की. उन्होंने कहा, "मेरा नाम जो बाइडेन हैं, और मुझे कार चलाना बेहद पसंद है."  


चीन नहीं हम बनेंगे इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य 


राष्ट्रपति जो बाइडेन पहले भी इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को जरूरी बता चुके हैं. राष्ट्रपति नियुक्त होने के साथ ही उन्होंने अमेरिका के सरकारी वाहनों के दस्ते को इलेक्ट्रिक वाहनों में तब्दील करने की बात कही थी. फोर्ड की शाइनिंग फैक्टरी में उन्होंने ग्लोबल वॉर्मिंग से धरती को बचाने के लिए एक बार फिर इस बात पर जोर दिया. साथ हीं उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण की इस प्रतिस्पर्धा को लेकर चीन पर भी तंज कसा. बाइडेन ने कहा, "यहां अब केवल एक ही सवाल रहता है कि हम इस मुहिम में अग्रणी भूमिका निभायेंगे या पीछे रह जायेंगे." साथ ही उन्होंने कहा, "उन्हें (चीन) को लगता है कि इसमें उसकी जीत होगी, लेकिन मेरे पास उनके लिए एक बड़ी खबर है, वो ये रेस नहीं जीतने जा रहे हैं."


पिता के व्यवसाय के चलते बढ़ा कार से लगाव 


बता दें कि, जो बाइडेन के पिता कार डीलर थे और अमेरिका में उन्होंने 34 साल तक शोरूम चलाया. अपने पिता के कार व्यवसाय के चलते शुरुआत से ही उनका कारों के प्रति खास लगाव रहा. वे अपने पिता के गैराज में रखी कई विंटेज कारों को चलाने का मजा उठाते थे. उन्हें 1967 में पिता द्वारा भेंट की गई वुड ग्रीन रंग की शेवर्ले कोरवेट कार सबसे अधिक पसंद है और वो आज भी इसे चलना पसंद करते हैं. 


यह भी पढ़ें 


Xiaomi अपने ग्राहकों को देगी दो महीने की अतिरिक्त वॉरंटी, लॉकडाउन के चलते कंपनी ने लिया फैसला


Google IO 2021: Google ने अपने नए Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम का किया एलान, प्राइवेसी और डिजाइन में होंगे बड़े बदलाव


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI