क्या अब शहर से 15 KM के दायरे में नहीं पहनना पड़ेगा हेलमेट? जानें क्या है सच
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर एक खबर के जरिए ये दावा किया गया कि अब शहर से 15 किलोमीटर के दायरे में हेलमेट पहनना जरूरी नहीं है. इस दावे का पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है.
![क्या अब शहर से 15 KM के दायरे में नहीं पहनना पड़ेगा हेलमेट? जानें क्या है सच Press Information Bureau did a fact check of the news of not wearing a helmet क्या अब शहर से 15 KM के दायरे में नहीं पहनना पड़ेगा हेलमेट? जानें क्या है सच](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/29183240/Screenshot_20200629-114810.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सोशल मीडिया के दौर में झूठी खबरों का प्रचार प्रसार भी बहुत तेजी से हो रहा है. इस बीच कई खबरें हैं जिनके जरिए झूठ फैलाया जाता है और ये ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ी हुई होती हैं. ऐसी एक खबर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर चली जिसमें ये दावा किया गया कि अब शहर से 15 किलोमीटर के दायरे के अंदर वाहन चालकों को हेलमेट पहनना जरूरी नहीं होगा. इस खबर का प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो ने फैक्ट चेक किया है.
ये किया गया दावा
दरअसल खबर में दावा किया गया कि सागर कुमार जैन नाम के शख्स की याचिका पर कोर्ट ने एक फैसला सुनाया है और इसी याचिका का हवाला देते हुए दावा किया गया कि महानगरपालिका या फिर नगरपंचायत के दायरे के 15 किलोमीटर के अंदर अब लोगों को हेलमेट पहनना जरूरी नहीं होगा. यही नहीं इस मैसेज में ये भी कहा गया कि अगर आपसे कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी हेलमेट नहीं पहनने के बारे में सवाल करे तो कहा जाए शहर के 15 किलोमीटर के दायरे में अब हेलमेट पहनना अनिवार्य नहीं है.दावा : व्हाट्सप्प पर वायरल एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है की शहर से 15 किलोमीटर के दायरे के अंदर वाहन चालकों को अब हेलमेट पहनना अनिवार्य नहीं है#PIBFactCheck : यह दावा फर्जी है! वाहन चालकों को अभी भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है l pic.twitter.com/rFQBnV7zDM
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 7, 2020
PIB ने किया फैक्ट चेक वहीं भारत सरकार के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक ने इस खबर का फैक्ट चेक किया. जिसे पूरी तरह से फर्जी पाया गया. पीआईबी ने ट्वीट किया, "यह दावा फर्जी है! वाहन चालकों को अभी भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है." बता दें कि पीआईबी इस तरह के झूठी खबरों और दावों का फैक्ट चेक करता है.
ये भी पढ़ें
यातायात नियमों का उल्लंघन पड़ सकता है भारी, देना होगा डबल जुर्माना July महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली ये हैं टॉप 5 MPV गाड़ियां , जानें कौन सी है नंबर 1 पर![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)