Price Hike on Popular Cars: जो ग्राहक इस त्योहारी सीजन में एक कार या एसयूवी घर लाने की सोच रहे हैं, अब उन्हें इसके लिए थोड़ी ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. क्योंकि कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दामों में बढ़ोतरी कर दी है, तो किआ सेल्टोस, महिंद्रा एक्सयूवी700, होंडा सिटी और हुंडई वेन्यू जैसे पॉपुलर मॉडलों पर प्रमोशनल ऑफर कम कर दिया गया है. जिसका सीधा असर जेब पर पड़ेगा.
इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, किआ इंडिया ने 1 अक्टूबर से अपनी हालिया लॉन्च सेल्टोस के साथ साथ कैरेंस की कीमत ₹50,000 तक बढ़ा दी है, तो वहीं महिंद्रा ने अपनी हाई डिमांड एसयूवी स्कॉर्पियो क्लासिक, स्कॉर्पियो-एन, एक्सयूवी300, एक्सयूवी700 और थार की कीमत में भी 81,000 रुपए तक का इजाफा किया है. इसके अलावा हुंडई की वेन्यू और टक्सन की कीमत 48,000 रुपये तक बढ़ गयी है. अगर होंडा की बात करें तो, कंपनी ने अपनी पॉपुलर सेडान सिटी और अमेज सेडान की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है. जोकि 7,900 तक की है.
ये है कीमत बढ़ने की वजह
ऑटोमोबाइल कंपनियों की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, पिछले साल हुई इनपुट लागत में बढ़ोतरी का बोझ पूरी तरह से ग्राहकों पर नहीं डाला गया था. इसलिए अभी ये बढ़ोतरी करना जरूरी था. इसके अलावा कारों में पेश की जा रही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी जैसे एडीएएस आदि के चलते गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी होना स्वाभाविक है.
इन ग्राहकों को लगेगा झटका
दरअसल, ज्यादातर ग्राहक गाड़ी खरीदने के लिए त्योहार का इंतजार करते हैं, क्योंकि कंपनियों इस समय अपनी अपनी कारों पर अच्छे अच्छे ऑफर्स की पेशकश करती हैं. लेकिन इस बार इन ग्राहकों को निराश होना पड़ सकता है. क्योंकि कोरोना के बाद से लगातार बढ़ती इनपुट कॉस्ट के चलते कंपनियां कीमतों में बढ़ोतरी कर रहीं हैं.
यह भी पढ़ें - Bajaj Pulsar N150 vs P150: बजाज पल्सर N150 या P150, जानिए कीमत के हिसाब कौन सी बाइक है बेहतर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI