Price Hike on Mercedes-Benz Luxury Cars: लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सडीज-बेंज इंडिया भी, आखिरकार 1 जनवरी, 2024 से अपने सेलेक्टिव मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. कारों की कीमत में होने वाली ये बढ़ोतरी 2 प्रतिशत तक की होगी.


इस वजह से बढ़ रही है कीमत 


लक्जरी कार निर्माता के मुताबिक, बढ़ती इनपुट लागत, कमोडिटी लागत और हाई इन्फ्लेशन के दबाव के चलते लॉजिस्टिक्स लागत, कंपनी की ऑपरेशनल लागत पर दबाव डाल रही है और यही कीमतों में वृद्धि की वजह भी है. 


कंपनी की फ्रेंचाइजी का भी रखना है खयाल


कंपनी और उसके फ्रैंचाइज़ी पार्टनर्स के लिए मुनाफे वाला बिजनेस बनाए रखने के लिए, कीमतों में बदलाव कर इससे कुछ भरपाई होने की उम्मीद है. साथ ही कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है, कि कंपनी इन लागतों का एक बड़ा हिस्सा अब्जॉर्ब करती है, लेकिन इसका एक छोटा सा हिस्सा बाजार में डाला जाएगा.


इन लग्जरी कारों की बढ़ेंगी कीमतें 


मर्सडीज-बेंज इंडिया के मुताबिक, जीएलएस एसयूवी की कीमत में 2.6 लाख रुपए की बढ़ोतरी और टॉप-एंड इंपोर्टेड मर्सिडीज-मेबैक एस 680 की कीमत में 3.4 लाख रुपए की होगी.


इनसे होता है मुकाबला 


घरेलू बाजार में मर्सडीज की लग्जरी कारों से मुकाबला करने वाली कारों में ऑडी, बीएमडब्ल्यू, वॉल्वो, मिनी और टोयोटा जैसी कंपनियों की प्रीमियम करें शामिल हैं. 


ज्यादातर कंपनियों ने कर दिया ऐलान 


महंगा होता कच्चा सामान, लॉजिस्टिक में बढ़ता खर्चा और रुपए के इन्फ्लेशन जैसी तमाम चीजों के चलते, भारतीय बाजार में मौजूद लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां 1 जनवरी 2024 से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी हैं. इस लिस्ट में मारुति सुजुकी, हुंडई, होंडा, टाटा मोटर्स, फॉक्सवैगन, स्कोडा और वॉल्वो जैसी कंपनियां शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Year Ender 2023: एसयूवी, हैचबैक या सेडान ... 2023 में किसका रहा क्या हाल और कौन हुआ बेहाल? जान लीजिये


Discount on Ather E2W: एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर घर लाने का अच्छा मौका है ये महीना, कंपनी दे रही जबरदस्त डिस्काउंट!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI