Price Hike on MG Hector SUVs: एमजी मोटर ने भारत में बिक्री की जाने वाली अपनी हेक्टर और हेक्टर प्लस एसयूवी की कीमतों में इजाफा कर दिया. जिसके बाद अब एमजी हेक्टर को 15 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर ख़रीदा जा सकेगा. वहीं एमजी हेक्टर प्लस की शुरुआती कीमत अब 17.80 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. 6 वेरिएंट (स्टाइल, शाइन, स्मार्ट, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो) में मौजूद, इस एसूयवी की कीमत में 40,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है.
एमजी हेक्टर इंजन
एमजी हेक्टर में मिलने वाले इंजन की बात करें तो, इसमें दो इंजन ऑप्शन उपलब्ध हैं. जिसमें पहला 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो 143 hp की अधिकतम पावर और 250 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. वहीं दूसरा इंजन, जोकि 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल है. ये 170 hp की मैक्सिमम पावर और 350 NM का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. इसे भी 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
एमजी हेक्टर की नई कीमतें
कीमतों में बढ़ोतरी के बाद एमजी हेक्टर एसयूवी को घर लाने के लिए 15 लाख रुपए से 22 लाख रुपए एक्स-शोरूम की जरुरत होगी. जबकि एमजी हेक्टर प्लस के लिए 17.79 लाख रुपए से 22.50 लाख रुपए एक्स-शोरूम का बजट होना जरुरी है.
पेट्रोल वेरिएंट पर बढ़े दाम
एमजी हेक्टर स्टाइल - 27,000 रुपए तक
एमजी हेक्टर शाइन - 31,000 रुपए तक
एमजी हेक्टर स्मार्ट और स्मार्ट एक्स - 35,000 रुपए तक
एमजी हेक्टर स्मार्ट प्रो और शार्प प्रो - 40,000 रुपए तक
एमजी हेक्टर सेवी प्रो - 35,000 रुपए तक
डीजल वेरिएंट पर बढ़े दाम
एमजी हेक्टर स्मार्ट - 24,000 रुपए तक
एमजी हेक्टर स्मार्ट प्रो और शार्प प्रो - 40,000 रुपए तक
जबकि, एमजी ने सितंबर 2023 में अपनी एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस के दामों 1.37 लाख रुपए तक की जबरदस्त कटौती की थी.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI