(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
River Indie Price Hike: महंगा हो गया स्टाइलिश दिखने वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, खरीदने का मन हो तो बजट बढ़ा लीजिये!
स्टार्ट कंपनी अपने इस स्कूटर को सबसे पहले बेंगलुरु में उतार रही है, जिसके लिए हाल ही में पहली डीलरशिप की शुरुआत भी हो चुकी है. धीरे धीरे इसकी मौजूदगी देशभर में देखने को मिलेगी.
Price Hike on River Indie Electric Scooter: बेंगलुरु बेस्ड ईवी स्टार्टअप रिवर ने, अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडी की कीमत में इजाफा कर दिया. जोकि कंपनी का घरेलू बाजार में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. 2023 यानि पिछले साल कंपनी ने इसे, 1.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया था. हालांकि ये इंट्रोडक्ट्री कीमत पहले 1,000 ग्राहकों के लिए रखी गयी थी. लेकिन अब इस स्कूटर को खरीदने के लिए 1.38 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत चुकानी होगी.
फिर स्टार्ट हुई बुकिंग
कंपनी ने, अपने रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर के दूसरे बैच के लिए भी बुकिंग ओपन कर दी हैं. जिसे इच्छुक ग्राहक 2,500 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं. हालांकि इसकी डिलीवरी के लिए फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गयी है, जबकि पहले बैच में ग्राहकों द्वारा बुक किये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिलीवरी बंगलुरु में शुरू हो चुकी है.
पावर पैक
रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर 6.7 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है, जो 8.9bhp और 26NM का पावर आउटपुट जेनरेट करती है. 4 किलोवॉट के बैटरी पैक के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है. जबकि इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर/घंटा की है. इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्टैंडर्ड चार्जर से चार्ज करने पर 5 घंटे में 80 प्रतिशत तक की चार्जिंग की जा सकती है.
फीचर्स
रिवर इंडी में दिए गए फीचर्स की बात करें तो, यूनिक डिजाइन के साथ इसमें बड़े बॉडी वर्क ड्यूल एलईडी हेडलैंप, कॉर्नर में हार्ड माउंट, मोटी सीट के साथ सपाट और चौंड़ा फ्लोर बोर्ड, क्रैश गार्ड, ग्रेब्राइल और मोटे टायर के साथ, अलॉय व्हील सड़क पर इसकी राह आसान बना देते हैं.
जल्द देशभर में होगा उपलब्ध
स्टार्ट कंपनी अपने इस स्कूटर को सबसे पहले बेंगलुरु में उतार रही है, जिसके लिए हाल ही में पहली डीलरशिप की शुरुआत भी हो चुकी है. धीरे धीरे इसकी मौजूदगी देशभर में देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें- Toll Tax Exemptions Rules in India: टोल बूथ पर इन लोगों को मिलती है छूट, नहीं देना होता टैक्स!