Price Hike on Tata Cars: महंगी हो गयी टाटा की ये गाड़ियां, खरीदने का प्लान हो तो जेब का बजट बढ़ा लीजिये
टाटा मोटर्स की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, 16 जुलाई, 2023 तक बुक की जाने वालीं गाड़ियों और 31 जुलाई, 2023 तक डिलीवरी की जाने वाली कारों पर बढ़ी हुई कीमतें लागू नहीं होंगी.
Price Hike on Cars: टाटा मोटर्स हाल ही में घरेलू बाजार में मौजूद अपने सभी मॉडल और उनके वेरिएंट्स की कीमत पर 0.6% की मामूली बढ़ोतरी का एलान कर चुकी है और ये बढ़ी हुई कीमतें 17 जुलाई, 2023 से लागू भी हो गयीं हैं. गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह इनपुट लागतों को ऑफसेट करना है. कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी के चलते कंपनी की ICE इंजन वालीं एसयूवी लगभग 20,000 रुपये तक महंगी हो गई हैं. इस लिस्ट में नेक्सॉन, हैरियर के साथ-साथ सफारी की जैसी गाड़ियां मौजूद हैं.
कंपनी की तरफ से की गयी इस बढ़ोतरी के बाद, टाटा नेक्सन की कीमत अब 8 लाख रुपये से लेकर 14.60 लाख रुपये हो गई है. वहीं हैरियर की शुरुआती कीमत अब 15.20 लाख रुपये से 24.27 लाख रुपये तक जाती है और सफारी की कीमत की बात करें तो, इसकी शुरुआती कीमत 15.85 लाख रुपये से 25.22 लाख रुपये तक जाती है. सभी गाड़ियों की कीमतें, एक्स-शोरूम हैं.
टाटा मोटर्स की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, 16 जुलाई, 2023 तक बुक की जाने वालीं गाड़ियों और 31 जुलाई, 2023 तक डिलीवरी की जाने वाली कारों पर बढ़ी हुई कीमतें लागू नहीं होंगी.
वहीं इंजन की बात करें तो, नेक्सॉन 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 120 PS की पावर और 1.5-l डीजल इंजन के साथ 115 PS जेनरेट करता है. अगर हैरियर और सफारी की बात करें तो, दोनों को FCA-सोर्स्ड 2.0-l डीजल इंजन के साथ बिक्री किया जाता है, जो 170 PS की अधिकतम पावर और 350 NM का पीक टॉर्क देता है. इसके अलावा टाटा मोटर्स ने हाल ही में अल्ट्रोज़, एक्सएम और एक्सएम (एस) के दो नए वेरिएंट को भी पेश किया हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 6.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. एक्सएम वैरिएंट एक्सई और एक्सएम+ के बीच रखा गया है, जोकि इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ एक किफायती वैरिएंट है.