Tata Motors: देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स इस कैलेंडर ईयर में अपनी सभी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में तीसरी बार बढ़ोत्तरी करने जा रही है. जिसकी वजह कंपनी नए आरडीई नियमों के मुताबिक बढ़ी हुई लागत और गाड़ी की ओवरऑल इनपुट कॉस्ट में हुई वृद्धि को बताया गया है. कंपनी द्वारा बढ़ायी गयी कीमतें 1 मई 2023 से लागू होंगी.
0.6% की होगी बढ़ोत्तरी
टाटा देश में मौजूद अपनी सभी पैसेंजर गाड़ियों की रेंज पर जिसमें हैचबैक, सेडान और एसयूवी सभी तरह की गाड़ियां शामिल होंगी. हालांकि ये बढ़ी हुई कीमतें अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग होंगी. कंपनी इस कैलेंडर ईयर में तीसरी बार अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है.
इस साल आएंगी टाटा की ये गाड़ियां
टाटा के एसयूवी लाइन-अप में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. कंपनी आने वाले महीनों में कई गाड़ियों को पेश कर सकती है जिनमें हैरियर, सफारी और नेक्सन गाड़ियों के फेसलिफ्ट वर्जन शामिल हैं. इसके अलावा अलट्रोज का नया रेसर और टाटा पंच का आईसीएनजी वेरिएंट शामिल है.
इन गाड़ियों की बिक्री करती है टाटा
देश में टाटा की गाड़ियों की पैसेंजर सेगमेंट में अच्छी पकड़ है. टाटा जिन गाड़ियों की बिक्री करती है, उनमें हैचबैक के रूप में टाटा टियागो और अलट्रोज, सेडान गाड़ियों में टाटा टिगोर और एसयूवी गाड़ियों की लिस्ट में टाटा नेक्सन, टाटा हैरियर, टाटा सफारी और टाटा पंच जैसी गाड़ियां शामिल हैं. जिसमें ज्यादातर वेरिएंट पेट्रोल-डीजल वाले हैं लेकिन इलेक्ट्रिक और सीएनजी भी शामिल हैं.
इनसे होता है मुकाबला
ऑटोमोबाइल सेक्टर में टाटा की गाड़ियों से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में घरेलू दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा, निसान और मित्सुबिशी मोटर्स नार्थ अमेरिका जैसी कंपनियों की गाड़ियों से होता है.
यह भी पढ़ें- Audio Seat Belt Remainder: भारत में चलने वाली इस कैब में आ गया ऐसा फीचर, 'जो दुनिया में कहीं और नहीं'
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI