Price Hike on Tata Cars: टाटा की ये दो गाड़ियां हुई महंगी, जान लीजिये अब कितनी ढीली होगी आपकी जेब?
Price Hike on Tata Tiago: टाटा टिगोर से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में हुंडई ऑरा, मारुति सुजुकी डिजायर, मारुति सुजुकी स्विफ्ट और मारुति बलेनो जैसी गाड़ियां हैं.
Price Hike on Tata Tigor: टाटा मोटर्स ने अपने लाइनअप की सभी गाड़ियों की कीमतों में फिर से बढ़ोत्तरी कर दी है. जिसमें कंपनी की एंट्री लेवल गाड़ियों टियागो और टिगोर के कुछ वेरिएंट्स भी शामिल हैं. कंपनी ने पिछले महीने ही अपनी गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की थी. ये बढ़ी हुई कीमतें 1 मई 2023 से लागू हो चुकी हैं.
टाटा टियागो की कीमत में बढ़ोत्तरी
टाटा मोटर्स की हैचबैक टियागो की बात करें तो, कंपनी ने टाटा टियागो के एक वेरिएंट को छोड़कर बाकि सभी वेरिएंट्स पर 6,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है. जबकि कंपनी ने अपने एक्सटी (ओ) वेरिएंट्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया. अब टाटा की इस रेंज की गाड़ियों को 5.60 लाख रुपये की कीमत से लेकर 8.11 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक कीमत में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा टियागो एनआरजी मॉडल पर भी 6,000 रुपये की वृद्धि की गयी है. जिसमें एक्सटी, एक्सजेड, एक्सटी आई-सीएनजी, एक्सजेड एएमटी और एक्सजेड आई-सीएनजी मॉडल शामिल हैं.
टाटा टिगोर की कीमत में बढ़ोत्तरी
टाटा टिगोर की बात करें तो, अब इस सेडान कार की कीमत 6.30 लाख रुपये से लेकर 8.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है. वहीं इसके एक्सई, एक्सएमए और एक्सएम सीएनजी वेरिएंट्स पर सबसे ज्यादा 10,000 रुपये तक की वृद्धि की गयी है. जबकि इसके एक्सजेड, एक्सजेड प्लस, एक्स जेड सीएनजी, एक्सजेडए प्लस और एक्सजेड प्लस सीएनजी वेरिएंट्स पर 6,000 रुपये की वृद्धि की गयी है. कंपनी ने टाटा टिगोर के सभी ड्यूल टोन वेरिएंट्स को लाइनअप से हटा दिया है.
इनसे होता है मुकाबला
टाटा टिगोर से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में हुंडई ऑरा, मारुति सुजुकी डिजायर, मारुति सुजुकी स्विफ्ट और मारुति बलेनो जैसी गाड़ियां हैं.
वहीं टाटा टियागो से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में मारुति सुजुकी इग्निस, मारुति सुजुकी वैगन-आर, मारुति सुजुकी सिलेरियो, हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस, मारुति सुजुकी स्विफ्ट जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Bike Care Tips: ऐसे रखेंगे अपनी बाइक का ख्याल, तो कम ढीली होगी आपकी जेब