कोरोना महामारी के बीच देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों को लुभाने में अभी से जुट गई हैं. टाटा मोटर्स की बात करें तो कंपनी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz के डीजल वेरिएंट के दाम घटा दिए हैं. XE और XE Rhythm वेरिएंट के अलावा Tata Altroz डीजल के बाकी सभी वेरिएंट्स की कीमत 40, 000 रुपये तक कम की गई है. हालांकि पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. टाटा ने अगस्त महीने में ही Altroz के दाम 15000 रुपये तक बढ़ाए थे. लेकिन उस समय बेस XE डीजल वेरिएंट की प्राइस नहीं बढ़ाई गई थी.


40,000 रुपये तक हुई कटौती
Altroz XM के दाम 7.90 लाख रुपये से घटकर 7.50 लाख रुपये हो गए हैं. जबकि Altroz XM Style की प्राइस 8.24 लाख रुपये से कम होकर 7.84 लाख रुपये हो गई है. वहीं Altroz XM Rhythm की कीमत 8.29 लाख रुपये से घटकर 7.89 लाख रुपये हो गई है. इसके अलावा Altroz XM Rhythm+Style की कीमत 8.54 लाख रुपये से कम होकर 8.14 लाख रुपये तक हो गई है.


ये है नई कीमत
वहीं Altroz XT के दाम में भी 40,000 रुपये की कटौती हुई है. इसकी कीमत 8.59 लाख रुपये से घटकर 8.19 लाख रुपये हो गई है. Altroz XT Luxe की कीमत 8.98 लाख रुपये से कम होकर 8.58 लाख रुपये हो गई है. Altroz XZ की कीमत 9.19 लाख रुपये से घटकर 8.79 लाख रुपये हो गई है. बात करें अगर Altroz XZ (O) की तो इसकी कीमत 9.35 लाख रुपये से घटकर 8.95 लाख रुपये हो गई है. Altroz XZ Urban की प्राइस 9.49 लाख रुपये से कम होकर 9.09 लाख रुपये तक हो गई है.


पेट्रोल वेरिएंट्स के नहीं घटे दाम
Tata Altroz इस साल जनवरी में लॉन्च की गई थी. Altroz XE की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये है. वहीं, Altroz XE Rhythm की कीमत भी 7.27 लाख रुपये ही है. इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू है.


Maruti Suzuki भी दे रही डिस्काउंट
हैचबैक में सबसे हिट रही मारुति सुज़ुकी की स्विफ्ट के LXI पेट्रोल मॉडल पर 15 हजार का कैश डिस्काउंट मिल रहा है और LXI स्पेशल एडिशन पर भी 15 हजार का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. मारुति सुज़ुकी की सिलेरियो पर करीब 30 हजार तक का कैश डिस्काउंट है. मारुति सुज़ुकी ऑल्टो के दो मॉडल पर करीब 18 हजार तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. मारुति सुज़ुकी बलेनो पर सीधे 10 हजार का कैश डिसकाउंट मिल रहा है.


ये भी पढ़ें


किस कार पर कितना कैश डिस्काउंट? जानिये कार पर फेस्टिव सीज़न के ऑफर

मार्केट में आने वाली हैं 5 नई एसयूवी, जानिए इंडियन कंपनी की एसयूवी जो जल्द लॉन्च होंगी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI